Hindi

भाई की शादी में नया लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा, सिंपल है बेचने का जुगाड़

Hindi

शादी में खरीदें नया लहंगा

भाई या बहन की शादी में अगर आप लहंगा पहनना चाहती हैं बिना बजट का सोचे नया लहंगा खरीद सकती हैं। नए लहंगे को केवल 1 या 2 बार पहनने के बाद इसे आसानी से बेच भी सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑनलाइन बेचे पहना हुआ लहंगा

द स्टाइलीज,लव्ड लहंगा डॉट कॉम, विंटेज देसी आदि वेबसाइट में आप आसानी से ब्राइडल लहंगा बेच या खरीद सकती हैं।अगर आपका नया लहंगा अच्छी हालात में है तो आपको बढ़िया दाम मिलेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे की फोटो को करें पोस्ट

आप ऑनलाइन लहंगे की फोटो को पोस्ट कर सकती हैं। वेबसाइट में आपको कुछ जानकारी भी फिल करनी पड़ती हैं, जिसके हिसाब से लहंगे का दाम तय किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे का बिल रखें संभाल कर

नया लहंगा खरीदने के बाद अगर उसे कुछ समय में बेचना है तो बिल को संभाल कर जरूर रखें। आपको ऑरिजनल कीमत में 30 से 40 प्रतिशत की कटौती के बाद बाकी रुपय रिटर्न मिल जाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दे सकती हैं किराएं पर भी लहंगा

अगर आपको नया लहंगा बेचना नहीं है तो बेवसाइट की मदद से आप ब्राइडल लहंगा या अन्य लहंगा किराए पर भी दे सकती हैं। आपको वेबसाइट को भी कुछ मात्रा में मुनाफे का हिस्सा देना होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

करा सकती हैं ड्राई क्लीन

अगर आपके नए लहंगे में कुछ दाग लग जाएं तो घबराएं नहीं। आप ड्राई क्लीन कराकर भी अपने नए लहंगे की अच्छी कीमत पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

ग्लो करेगी सांवली सूरत! चुनें Anupama Parameswaran से सादा सूट

एग्जाम में अव्वल आई बिटिया, तो सुनार से बनवा लें ये Mini Payal Design

10 साल पुरानी बहू भी लगेगी नई दुल्हन सी! चुनें 6 किरन लेस बॉर्डर साड़ी

भोलेनाथ की भक्ति में राधा सी चमकें ! चुनें TV की राधा से सलवार सूट