फिदा होगा लड़का ! रिश्ता दिखाई में पहनें रु700 वाले ब्रासो सलवार सूट
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
ब्रासो सलवार सूट
ब्रासो फैब्रिक नेट का एक प्रकार है। जो हल्का होने के साथ लुक भी शानदार होता है। आप भारी वर्क से तंग आ चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए 500-700रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पार्टी वियर सलवार सूट
ब्रासो फैब्रिक पर ये पार्टी वियर सूट प्यारा लगेगा। जहां कुर्ती को सीक्वेन-ब्रासो पर तैयार किया गया है। साथ में एंकल लेथ साटन पैंट खिल रही है। आप भी ऐसा सूट पहन मॉर्डन हसीना लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रासो वेलवेट सलवार सूट
ब्रासो वेलवेट सूत पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। ये सिंपल और कढ़ाई दोनों मिल जायेगा। पर आजकल फ्लोरल वियर पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप ऑनलाइन-बाजार इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ब्रासो पटियाला सलवार सूट
डेलीवियर के लिए पटियाला सूट चुनें। जहां पोल्क डॉट पर सलवार तो लीफ ब्रासो पैटर्न पर शॉर्ट कुर्ती है। ये विटेंज+मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 700-1000 रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
चूड़ीदार सलवार सूट
हाइट लंबी है तो शरारा-प्लाजो की बजाय चूड़ीदार सलवार सूट ट्राई करें। आप इसे स्टिच कराने के साथ खरीद भी सकती हैं। वहीं, रेडीमेडी भी सलवार-सूट बजट रेंज-बढ़िया डिजाइन में मिल जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
कॉलर नेक सलवार सूट
कॉलर स्ट्रेट कुर्ती पर ये सूट ऑफिस और डेली वियर के लिए चुना जा सकता है। आप ऐस कुर्ती 500 रु तक खरीद सकती हैं। इसे मैचिंग-कंट्रास्ट लैगिंग और दुपट्टे संग रिक्रिएट करें।
Image credits: Social Media
Hindi
कॉटन सिल्क ब्रासो सलवार सूट
कॉटन सिल्क ब्रासो सलवार सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इसे स्टिच कराने से अच्छा है रेडीमेड खरीदें। बाजार में 1500 रु तक मिल जायेगा। आप इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक पहन सकती हैं।