बैक-टू-बैक आएंगे शादी के रिश्ते, Sara Ali Khan के भाई से बने स्टाइलिश
Other Lifestyle Feb 18 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
इब्राहिम अली खान स्टाइल
सारा अली खान का छोटा भाई इब्राहिम अली खान अपने लुक और स्टाइल के लिए फेमस हैं। आप भी उनका स्टाइल कॉपी कर हैंडसम और डैशिंग दिख सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. चमकीला कोट सूट
इब्राहिम अली खान सा चमकीला कोट स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह का चमकीला कोट काले या फिर किसी और रंग में भी सुंदर दिखेगा। फॉर्मल पैंट के साथ इसे स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. प्रिंटेड स्लीव्स टी-शर्ट
इब्राहिम अली खान सा प्रिंटेड स्लीव्स टी-शर्ट भी शानदार लुक देते हैं। बिग पॉकेट की टी-शर्ट कई कलर्स में अवेलेबल हैं। इन्हें फॉर्मल पैंट या फिर जीन्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. स्टाइलिश शेरवानी
शादी या वेडिंग रिसेप्शन के लिए इब्राहिम अली खान सी शेरवानी भी बेस्ट ऑप्शन हैं। इस तरह की शेरवानी थिक कोसा फेब्रिक में बनवाई जा सकती है। साथ में रिच कॉटन चूड़ीदार भी शानदार लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
4. जैकेट+जीन्स कॉम्बिनेशन
फॉर्मल वियर के लिए मैन्स जैकेट और जीन्स का कॉम्बिनेशन बेस्ट है। आप अपनी पसंद की डबल कलर की जैकेट स्टाइल कर सकते हैं। ये शॉप्स भी आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
5. ऑल इन वन कलर सूट
आप अपने लुक को सबसे डिफरेंट दिखाना चाहते हैं तो इब्राहिम अली खान सा ऑल इन वन कलर सूट पहनें। इस तरह के सूट आप अपनी पसंद के कलर में भी बनवा सकते हैं। ये शानदार लुक लेते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. शॉर्ट कॉलर कोट
इब्राहिम अली खान सा शॉर्ट कॉलर कोट भी डैशिंग देता हैं। मलमल फेब्रिक में बने इस तरह के कोट आप अपनी पसंद के कलर में भी बनवा सकते हैं। गोल्डन बटन के साथ इसके लुक में खास बना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. फॉर्मल सूट-पैंट
फॉर्मल सूट-पैंट आप ऑफिस वियर में इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक के अलावा दूसरा कलर भी यूज किया जा सकता है।