Hindi

शिव-पार्वती सी लगेगी जोड़ी ! शिवरात्रि पर दें बट्टू Gold Mangalsutra

Hindi

साउथ इंडियन मंगलसूत्र

दक्षिण भारत में टेंपल ज्वेलरी पसंद की जाती है। जो भारी होने के साथ बहुत खूबसूरत लगती है। ऐसे में हम आपके लिए साउथ इंडियन मंगलसूत्र लाये हैं जो शिवरत्रि पर बीवी को जरूर गिफ्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

बट्टू गोल्ड मंगलसूत्र

बट्टू मंगलसूत्र मजबूत होने के साथ खूबसरत लुक देता है। इसमें दो अलग-अलग लॉकेट S लॉक वाली पट्टी संग जोड़े गए हैं। साथ में काले मोतियों की चेन है। ये सालोंसाल तक ऐसी ही रहेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

लक्ष्मी गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

दक्षिण भारत में लक्ष्मी मंगलसूत्र भी खूब पहना जाता है। बजट कम हैं तो काली मोतियों पर ऐसी सुहाग की निशानी 3-4 ग्राम में बन जाएगी। वहीं, इसे गोल्ड चेन पर भी तैयार कराया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड वाटी मंगलसूत्र

वाटी मंगलसूत्र ट्रेडिशनल+फैंसी लगते हैं। यहां सूर्य-चक्र का लॉकेट है जो रॉयल लग रहा है। वहीं चेन को मल्टी लड़ियां काली चेन+ गोल्ड मोती संग जोड़ी है। जो इसे और खूबसूरत बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

डलब मोती वाला सोने का मंगलसूत्र

बजट अलाऊ कर रहा है तो डबल मोती वाला ये लॉन्ग मंगलसूत्र खरीदें। जहां आईबॉल गोल्ड मोती चेन संग जोड़े हैं। साथ में टैंपल गोल्ड लॉकेट सुहाग की खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम गोल्ड मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है तो मॉर्डन लुक के लिए एंटीक घुंघरू वाला मंगलसूत्र चुनें। इसे काले मोती+सोने पर बनाया गया है। आप इसे रंगीन नग पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बड़े लॉकेट के साथ सोने का मंगलसूत्र

क्यूबिक चेन पर ये मंगलसूत्र थोड़ा महंगा होगा लेकिन लुक कमाल का देगा। जहां लॉकेट लोटस पैट्रन पर है। चेन को खास सिलिंग लेयर हुक बना रहा है। आप इसे 20 ग्राम गोल्ड में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

बैक-टू-बैक आएंगे शादी के रिश्ते, Sara Ali Khan के भाई से बने स्टाइलिश

क्यों ना घायल होंगे गली के मुंडे, जब पहनेंगी Ayesha khan सी 8 साड़ी

फिदा होगा लड़का ! रिश्ता दिखाई में पहनें रु700 वाले ब्रासो सलवार सूट

पत्नी को सालगिरह पर गोल्ड करें गिफ्ट, कम बजट में खरीदें नोज पिन