Hindi

मेहंदी लगे पैरों में सजाएं फैशनेबल जूतियां, देखें एक से एक डिजाइन्स

Hindi

ट्रेंड में फैशनेबल जूतियां

फैशनेबल जूतियों का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। कई तरह की डिजाइन्स और वर्क वाली जूतियां मार्केट में अवेलेबल हैं, जो मेहंदी लगे पैरों को और सुंदर बना देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1. गोल्डन लैस वाली जूतियां

गोल्डन लैस वाली जूतियां महिलाएं शादी-पार्टी में पहनना पसंद कर रही है। जरी की लैस और सितारों से बनी कैरी वाली डिजाइन की जूतियों की काफी डिमांड हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. जरी वर्क वाली जूतियां

हैवी या फिर लाइट वर्क वाली जरी की जूतियां सबकी फेवरेट बन गई हैं। कई कलर्स में मिल रही ऐसी जूतियों पर जरी के धागों से बारिक वर्क किया हुआ है, जो काफी शानदार लुक देता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. बेल-बूटे वर्क वाली जूतियां

बेल-बूटे वर्क वाली जूतियां भी मेहंदी लगे पैरों को और सुंदर बना देती हैं। इस तरह की जूतियों पर रेशम के गोल्डन धागों से वर्क किया हुआ है। महिलाएं वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. सितारों जड़ी जूतियां

मेहंदी रचे पैरों में सितारों से जड़ी जूतियां सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। सितारों से बनी कई तरह की डिजाइन्स वाली ये जूतियां हर महिला के पास होनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन स्ट्रैप जूतियां

गोल्डन स्ट्रैप वाली जूतियां भी पैरों को अच्छा लुक देती है। ऑरेंज, मजेंटा, नीला, पीला कई रंगों के साथ गोल्डन स्ट्रैप वाली जूतियां मेहंदी रचे पैरों में खूबसूरत दिखती हैं।

Image credits: pinterest

ननद के ससुराल में होंगे गुणगान, भाभी गिफ्ट दे 22kt Gold Chain

चेहरे पर लगाएं ये 4 ऑयल, ग्लो देखकर सीक्रेट पूछने लगेंगी सहेलियां

सिंपल अनारकली में भी दिखेंगी अमीर बिटिया! साथ में पहनें 6 फैंसी कोटी

कॉकटेल पार्टी में होठों से छलकेगा जाम, लगाएं ये 7 ग्लॉसी लिपिस्टिक