ब्लैक, ब्लू और दूसरे डार्क कलर के लहंगा और साड़ी के साथ आप इस तरह पर्ल जूलरी पहनें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।
साड़ी ब्लाउज यदि अनुपमा की तरह पिंक और व्हाइट में हो तो आप इस तरह अपने आउटफिट के साथ जूलरी मैचिंग कर सकते हैं।
डैंगलिंग इयररिंग न सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट के साथ जचते हैं, बल्कि ये आपके एथनिक लुक पर भी खूब क्लासी लगते हैं।
साउथ की गोरी और टेंपल जूलरी न पहने ये हो नहीं सकता, सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ आप भी टेंपल जूलरी सेट पहन सकते हैं।
हूप और मिनिमल नेकलेस के साथ आप भी अनुपमा की तरह शर्ट के साथ जूलरी स्टाइल करें और क्लासी लुक पाएं।
ब्लैक सूट के साथ आप भी अनुपमा की तरह ऑक्सीडाइज जूलरी पेयर कर सकती हैं, ये जूलरी ब्लैक ही नहीं कॉटन और लीनन साड़ी के साथ भी खूब जचेगी।
बहू पर टिकेगी सहेलियों की नजर ! गिफ्ट दें 8 कलरफुल चांदी की पायल
रूप की रानी लगेंगी आप, Tissue Saree संग स्टाइल करें ये क्लासी जूलरी
मेहंदी लगे पैरों में सजाएं फैशनेबल जूतियां, देखें एक से एक डिजाइन्स
ननद के ससुराल में होंगे गुणगान, भाभी गिफ्ट दे 22kt Gold Chain