नील- राम सेतु के निर्माणकर्ता, बुद्धिमान और साहसी
रघु- श्रीराम के पूर्वज, रघुवंश के संस्थापक
श्रुतकीर्ति - शत्रुघ्न की पत्नी, सौम्यता और ज्ञान की प्रतीक
राघवी- भगवान राम के चरित्र से जुड़ा नाम, राघव की संतान
वैदेह- राजा जनक के वंशज, वैदेह का पुत्र
सुग्रीव- सहयोग और मित्रता के प्रतीक, वानरराज
लवन्या- सीता के सौंदर्य को बयान करना
आनंदिता- भगवान राम की खुशी और आनंद को दर्शाता है
सीतांशु- सीता का अंश
पराक्ष- उज्ज्वल और चमकदार
मैथिली- माता सीता का अन्य नाम
सिया- माता सीता को सिया के नाम से भी जाना जाता था
अभिराम- मन को भाने वाला या अद्भुत
अनिक्रत- ऊंचे कुल में जन्म लेने वाला
वैदेही- माता सीता का अन्य नाम
लक्षाकी- माता सीता, लक्ष्मी स्वरूपा
रामीश- राम का स्वामी
अगस्त्य- अगस्त्य ऋषि, भगवान राम के गुरु
अंगद- स्थिरता और शक्ति का प्रतीक, वानरराज बाली के पुत्र
कुश- श्री राम के पुत्र, दृढ़ता और दृढ़ निश्चय के प्रतीक
लव- श्री राम के पुत्र, शांति और प्रेम के प्रतीक