हिरनी सी लगेगी मस्तानी चाल! प्लेन Satin Black साड़ी संग चुनें 7 Blouse
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज
रश्मिका मंदाना इवेंट के दौरान ब्लैक साटन साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज पहनी दिखीं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी का अटैच पल्लू रश्मिका को गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
नेट वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज
आपकी वॉर्डरोब में एक नेट फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज जरूर होना चाहिए। आप सिर्फ ब्लैक साटन नहीं बल्कि कई तरह की साड़ियों के साथ नेट वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप यू नेकलाइन ब्लाउज
आप सिंपल साड़ी के साथ डीप यू नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं। जिन लड़कियों को डीप नेक ब्लाउज पसंद हैं उनके पास ब्लाउज नेकलाइन के कई ऑप्शन मौजूद रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज
फुल स्लीव का सीक्वेन वर्क ब्लाउज भी प्लेन साड़ियों संग स्टनिंग लुक देता है। आप फुल स्लीव या हाफ स्लीव ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लाउज संग पहनें एंब्रॉयडरी जैकेट
साटन ब्लैक साड़ी के साथ आप एंब्रॉयडरी जैकेट पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। साड़ी के पल्लू में हल्का वर्क भी खूब पसंद किया जा रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल एंब्रॉयडरी ब्लाउज
साटन की ब्लैक साड़ी आपको आसानी से हजार रु से कम की कीमत में मिल जाएंगी। आप रफल एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन साड़ी को रॉयल लुक दे सकती हैं।