Laughing Buddha VS Kuber Dev घर में लाफिंग बुद्धा क्यों न रखें?
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
क्या वाकई लाफिंग बुद्धा रखने से होती है धनवर्षा?
लाफिंग बुद्धा फेंगशुई की चाइनीज आइटम है, जिसे आप सिर्फ शो-पीस की तरह रख सकते हैं। एक्सपर्ट पंकित गोयल बताते हैं कि इसे रखने से कोई धन की प्राप्ति नहीं होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाफिंग बुद्धा के बदले क्या रखें?
वास्तु एक्सपर्ट पंकित गोयल ने बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार कुबेर देव जो सोम रस यानी कि जितनी भी एसेट्स हैं, जितना भी पैसा है, उसके ज्ञाता है, उसके रखवाले हैं, उन्हें रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुबेर देव को कहां रखें
कुबेर देव को आप उत्तर दिशा यानी 0 डिग्री 360 डिग्री दिशा जो होती है, नॉर्थ वहां पर अगर आप स्थापित करते हो, दक्षिण की तरफ देखते हुए तो ये आपको अत्यंत लाभ मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
किन चीजों को मिलेगा फायदा
कुबेर को स्थापित करने से आपकी इन्वेस्टमेंट्स फल देने लगती हैं, जब आप सोने चांदी या मेटल की इन्वेस्टमेंट में पैसा चाहते हो तो कुबेर जी को उत्तर दिशा में रखना आपको काफी फल देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुबेर देव को कहां न रखें?
कुबेर देव को लॉकर और पूजा रूम में नहीं रखना चाहिए, साथ ही इनकी धूप अगरबत्ती के साथ पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुबेर देव को कहां रखें?
इसे साफ-सुथरे तरीके से ब्रास या सिल्वर के बने हुए कुबेर जी को उत्तर दिशा में रखें दक्षिण देखते हुए यह आपकी इन्वेस्टमेंट में चार चांद जरूर लगाएंगे।