50 में भी फिदा होंगे पिया, पहनें गौरी खान की तरह Western Dress!
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें गौरी खान के आउटफिट्स
गौरी खान के स्टाइलिश आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन! टॉप-ट्राउजर से लेकर शिमरी ड्रेसेस तक, हर मौके के लिए परफेक्ट लुक। 50s में भी दिखें जवां और स्टाइलिश।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉप एंड ट्राउजर
ऑफिस लुक को या फिर आउटिंग, बिना समय बर्बाद किए आप गौरी खान के इस लुक के लिए जा सकती हैं। गौरी ने टॉप और ट्राउजर को पेयर कर क्लासी और स्टाइलिश लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी वनपीस
पार्टी के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है, गौरीखान की ये पार्टीवियर शिमर ड्रेस बेहद क्लासी और खूबसूरत लग रही है, जो आपको पार्टीस्टार बना देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम जंपशूट
शर्दियों के लिए आउटफिट तलाश रहे हैं, तो गौरी खान का ये डेनिम जंंप शूट आपको देगा क्लास और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट
पार्टी नाइट हो या इवेंट गौरी खान का ये टॉप और स्कर्ट लुक को देख कोई नहीं कहेगा कि ये 54 साल की हैं। इस आउटफिट को पहन आप भी अपना बढ़ता उम्र छुपाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफशोल्डर गाउन
ब्लैक लवर हैं, तो ये ड्रेस सिर्फ आपके लिए है। 50-55 में भी दिखना है गौरी खान की तर खूबसूरत और हसीन तो पार्टी और इवेंट में पहनें इस तरह के ऑफ शोल्डर गाउन।