Hindi

50 में भी फिदा होंगे पिया, पहनें गौरी खान की तरह Western Dress!

Hindi

देखें गौरी खान के आउटफिट्स

गौरी खान के स्टाइलिश आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन! टॉप-ट्राउजर से लेकर शिमरी ड्रेसेस तक, हर मौके के लिए परफेक्ट लुक। 50s में भी दिखें जवां और स्टाइलिश।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप एंड ट्राउजर

ऑफिस लुक को या फिर आउटिंग, बिना समय बर्बाद किए आप गौरी खान के इस लुक के लिए जा सकती हैं। गौरी ने टॉप और ट्राउजर को पेयर कर क्लासी और स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी वनपीस

पार्टी के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है, गौरीखान की ये पार्टीवियर शिमर ड्रेस बेहद क्लासी और खूबसूरत लग रही है, जो आपको पार्टीस्टार बना देगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम जंपशूट

शर्दियों के लिए आउटफिट तलाश रहे हैं, तो गौरी खान का ये डेनिम जंंप शूट आपको देगा क्लास और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट

पार्टी नाइट हो या इवेंट गौरी खान का ये टॉप और स्कर्ट लुक को देख कोई नहीं कहेगा कि ये 54 साल की हैं। इस आउटफिट को पहन आप भी अपना बढ़ता उम्र छुपाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफशोल्डर गाउन

ब्लैक लवर हैं, तो ये ड्रेस सिर्फ आपके लिए है। 50-55 में भी दिखना है गौरी खान की तर खूबसूरत और हसीन तो पार्टी और इवेंट में पहनें इस तरह के ऑफ शोल्डर गाउन।

Image credits: Instagram

60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा

कॉलेज गर्ल पर लट्टू होंगे मुंडे, चुनें आलिया भट्ट सी 8 शीयर साड़ी

गरमाहट+ग्लैमर का संगम, Turtle Neck Blouse से ठंड में दिखें स्टाइलिश !

घर की तरक्की के खुलेंगे द्वार, बेटियों के मां लक्ष्मी पर रखें 16 नाम