Hindi

कॉलेज गर्ल पर लट्टू होंगे मुंडे, चुनें आलिया भट्ट सी 8 शीयर साड़ी

Hindi

नेट की साड़ी पर गोल्डन सीक्वेंस वर्क

अगर आप किसी खास इवेंट के लिए जा रही हैं, तो आलिया के सीक्विन वर्क वाली नेट की साड़ी को जरूर ट्राई करें। यह पार्टी लुक को एक शाइनिंग टच देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी

पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर जरी का काम बहुत ही खूबसूरत लग रही है। आलिया भट्ट की तरह साड़ी आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी विद स्टेटमेंट ब्लाउज

सिल्वर कलर की प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी को डीप नेक या स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनें। यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ क्लासी भी लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पिंक कलर शिफॉन साड़ी

आलिया भट्ट की पिंक शिफॉन साड़ी लाइट और एलीगेंट होती है। इसे हल्की एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें और किसी फ्रेशर पार्टी या कैजुअल इवेंट में ग्लैमरस दिखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्रासो साड़ी

ट्रांसपेरेंट ब्रासो साड़ी में आलिया भट्ट काफी सुंदर लग रही हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी जोड़कर यूनिक लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेशम बॉर्डर वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी

 रेशम बॉर्डर के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी एक परफेक्ट फ्यूज़न लुक देती है। आलिया के जैसे इसे खुले बालों और छोटे झुमकों के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी विद येलो प्रिंट

व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर येलो प्रिंट काफी खूबसूरत लग रही है। वी-नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर करके आप स्टाइलिश लुक पा सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

आलिया भट्ट की तरह साड़ी स्टाइल टिप्स

आलिया भट्ट की तरह अगर साड़ी चुनती हैं तो हल्का और नेचुरल मेकअप रखें। ज्वेलरी में मिनिमल एक्सेसरीज़ जैसे छोटे ईयररिंग्स या चेन पहनें।

Image credits: pinterest

गरमाहट+ग्लैमर का संगम, Turtle Neck Blouse से ठंड में दिखें स्टाइलिश !

घर की तरक्की के खुलेंगे द्वार, बेटियों के मां लक्ष्मी पर रखें 16 नाम

बन्नो फीकी और भाभी लगेगी तीखी! देवर की शादी में पहनें Banarasi Blouse

सुराही सी गले पर खूब भायेगी, 7 हैवी नेकलेस डिजाइन