Hindi

बन्नो फीकी और भाभी लगेगी तीखी! देवर की शादी में पहनें Banarasi Blouse

Hindi

फुल स्लीव रैप बनारसी ब्लाउज

कुंदन और जरदोजी कढ़ाई वाली सिल्क साड़ी को आप डीप नेक फुल स्लीव रैप बनारसी ब्लाउज के साथ पहनें। ये आपको ग्रैंड और पारंपरिक लुक देगा। इसके साथ नेकलेस कमाल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्कूप नेक सेमी स्लीव बनारसी ब्लाउज

यह स्कूप नेक सेमी स्लीव बनारसी ब्लाउज डिजाइन खासतौर पर शाही अवसरों पर बेहद परफेक्ट रहेगा। आपकी बनारसी साड़ी के साथ परफेक्टली मैच के लिए इसे आजमाएं।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव बनारसी ब्लाउज

हाई नेक की जगह आप जीरो नेक में इस तरह की पफ स्लीव बनारसी ब्लाउज बनवाएं। इससे क्लासिक और सुथरी स्टाइल मिलेगी। यह आपको एक सुसंस्कृत और रॉयल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक बनारसी ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के वीनेक बनारसी ब्लाउज डिजाइन शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। कांजीवरम और बनारसी साड़ियों के साथ इनका शानदार मैच रहेगा और आपके लुक को ये और भी रॉयल बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक बनारसी ब्लाउज

बनारसी और कांजीवरम साड़ियों के साथ राउंड नेक बनारसी ब्लाउज का सिलेक्शन करें। यह न केवल रॉयल लुक देगा, बल्कि साड़ी के खूबसूरत बॉर्डर और कढ़ाई को भी कॉम्पलीमेंट करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज

साड़ी के साथ अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो कट स्लीव स्क्वायर नेक ब्लाउज का सिलेक्शन करें। यह रॉयल लुक को मॉडर्न टच देने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर नेक बनारसी ब्लाउज

पारंपरिक और स्टाइलिश लुक के लिए एक खास टाइप की कढ़ाई और सिल्हूट के साथ आप ऐसा कॉलर नेक बनारसी ब्लाउज चुनें। जो बनारसी या कांजीवरम साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेक बनारसी ब्लाउज

पुराना और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो ऐसा स्वीटहार्ट नेक बनारसी ब्लाउज चुनें। इसमें स्लीव्स पर बेबी फ्रिल स्ट्रैप्स हैं जो पारंपरिक साड़ी के साथ बहुत अच्छे से जचते हैं।

Image credits: pinterest

सुराही सी गले पर खूब भायेगी, 7 हैवी नेकलेस डिजाइन

स्टाइल+स्टेटमेंट का डबल तड़का ! ऑफिस के लिए चुनें 8 यूनिक हेयर स्टाइल

कमर कर्वी और कद लगेगा लंबा-ऊंचा, 7 Slimming Tips से पहनें सलवार सूट

2024 का क्लासी ट्रेंड, सफेद साड़ी में पाएं शिल्पा शेट्टी सा फिगर !