कमर कर्वी और कद लगेगा लंबा-ऊंचा, 7 Slimming Tips से पहनें सलवार सूट
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लंबी कुर्ती पहनें
घुटनों के नीचे तक की कुर्ती आपकी हाइट को बढ़ाती है और शरीर को स्लिम लुक देती है। आप A-line या स्ट्रेट फिट कुर्तियां आजमाएंगी तो स्लिम लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रेट कट या पेंसिल सलवार
स्ट्रेट पैंट या चूड़ीदार सलवार आपकी टांगों को लंबा दिखाता है। इसलिए स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ स्ट्रेट पैंट या चूड़ीदार पहनें। लेकिन ढीले-ढाले पटियाला सलवार या प्लाजो ना चुनें।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल दुपट्टा स्टाइल अपनाएं
हैवी दुपट्टे का लुक भारी और चौड़ा दिखा सकता है। इसलिए हल्के वर्क वाले शिफॉन या जॉर्जेट दुपट्टे पहनें। दुपट्टे को साइड में लंबा छोड़ें या एक कंधे पर पिन करें।
Image credits: instagram
Hindi
बेल्ट या एंपायर वेस्ट स्टाइल
कमर के पास बेल्ट या सिला हुआ वेस्टबैंड आपकी कमर को हाइलाइट करता है। सूट के साथ पतला बेल्ट या सिलाई में हल्का वेस्ट कट बनवाएं। ये आपको स्टनिंग लुक देंगी।
Image credits: social media
Hindi
V-नेक या डीप नेक कुर्ती
V-नेकलाइन आपकी गर्दन को लंबा दिखाती है और स्लिम लुक देती है। V-नेक, स्क्वायर नेक या डीप राउंड नेक डिजाइन चुनें लेकिन हाई नेक या बंद गला ना बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
गहरे रंगों का यूज करें
गहरे रंग, जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, मैरून और ग्रीन, आपके शरीर को पतला दिखाते हैं। मोनोक्रोम सूट या गहरे रंगों में कंट्रास्ट दुपट्टा डालें। इससे आपकी फिजिक को स्लिम लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वर्टिकल प्रिंट्स चुनें
वर्टिकल लाइन्स और प्रिंट्स आपके शरीर को लंबा और पतला दिखाते हैं। हमेशा स्ट्रेट लाइन्स, लंबी कढ़ाई या थ्रेडवर्क वाले सूट पहनें। ये आपके लुक को लंबा और पतला दिखाएंगे।