Hindi

कमर कर्वी और कद लगेगा लंबा-ऊंचा, 7 Slimming Tips से पहनें सलवार सूट

Hindi

लंबी कुर्ती पहनें

घुटनों के नीचे तक की कुर्ती आपकी हाइट को बढ़ाती है और शरीर को स्लिम लुक देती है। आप A-line या स्ट्रेट फिट कुर्तियां आजमाएंगी तो स्लिम लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेट कट या पेंसिल सलवार

स्ट्रेट पैंट या चूड़ीदार सलवार आपकी टांगों को लंबा दिखाता है। इसलिए स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ स्ट्रेट पैंट या चूड़ीदार पहनें। लेकिन ढीले-ढाले पटियाला सलवार या प्लाजो ना चुनें।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल दुपट्टा स्टाइल अपनाएं

हैवी दुपट्टे का लुक भारी और चौड़ा दिखा सकता है। इसलिए हल्के वर्क वाले शिफॉन या जॉर्जेट दुपट्टे पहनें। दुपट्टे को साइड में लंबा छोड़ें या एक कंधे पर पिन करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बेल्ट या एंपायर वेस्ट स्टाइल

कमर के पास बेल्ट या सिला हुआ वेस्टबैंड आपकी कमर को हाइलाइट करता है। सूट के साथ पतला बेल्ट या सिलाई में हल्का वेस्ट कट बनवाएं। ये आपको स्टनिंग लुक देंगी।

Image credits: social media
Hindi

V-नेक या डीप नेक कुर्ती

V-नेकलाइन आपकी गर्दन को लंबा दिखाती है और स्लिम लुक देती है। V-नेक, स्क्वायर नेक या डीप राउंड नेक डिजाइन चुनें लेकिन हाई नेक या बंद गला ना बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

गहरे रंगों का यूज करें

गहरे रंग, जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, मैरून और ग्रीन, आपके शरीर को पतला दिखाते हैं। मोनोक्रोम सूट या गहरे रंगों में कंट्रास्ट दुपट्टा डालें। इससे आपकी फिजिक को स्लिम लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

वर्टिकल प्रिंट्स चुनें

वर्टिकल लाइन्स और प्रिंट्स आपके शरीर को लंबा और पतला दिखाते हैं। हमेशा स्ट्रेट लाइन्स, लंबी कढ़ाई या थ्रेडवर्क वाले सूट पहनें। ये आपके लुक को लंबा और पतला दिखाएंगे।

Image credits: instagram

2024 का क्लासी ट्रेंड, सफेद साड़ी में पाएं शिल्पा शेट्टी सा फिगर !

साड़ी हल्की हो या भारी, 7 Stripe Blouse में दिखेंगी सुंदर नारी

इस वेडिंग सीजन फॉलो करें 7 Trends, दुल्हन को भी स्टाइल में देंगी मात

Aishwarya Rai सी दिखेंगी मॉडर्न, साड़ी-लहंगा पर पहनें Velvet Jacket