Hindi

Aishwarya Rai सी दिखेंगी मॉडर्न, साड़ी-लहंगा पर पहनें Velvet Jacket

Hindi

क्लासिक एम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट जैकेट

जरी, सिल्क या थ्रेड एम्ब्रॉयडरी के साथ आप ट्रेडिशनल शेरवानी स्टाइल की क्लासिक एम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट जैकेट चुनें। गोल्डन, सिल्वर, या मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी हमेशा परफेक्ट लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ओपन-फ्रंट वेलवेट लॉन्ग जैकेट

बिना बटन वाली ऐसी लॉन्ग जैकेट जो कफ्तान या श्रग की तरह खुली रहती है। फ्रंट पैनल पर डिटेलिंग के साथ थ्रेड कढ़ाई जैकेट आपके लहंगे, अनारकली या मॉडर्न गाउन के ऊपर खूब जमेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरलेंथ स्टाइल वेलवेट जैकेट

फ्रंट में ब्रास बटन और ब्रॉड शोल्डर पैड के साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसी फ्लोरलेंथ स्टाइल वेलवेट जैकेट चुन सकती हैं। स्मार्ट कैजुअल्स या सर्दियों की पार्टियों में इसे आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप्ड वेलवेट जैकेट डिजाइन

कमर तक की लंबाई वाली ऐसी क्रॉप्ड वेलवेट जैकेट डिजाइन फिटेड लुक देती है। कॉलरलेस डिजाइन या मंडारिन कॉलर में मिनिमल एम्ब्रॉयडरी या बटन डिटेलिंग के साथ इसे इंडो-वेस्टर्न पर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क वेलवेट जैकेट डिजाइन

जैकेट पर जरदोजी वर्क, अलग-अलग डिजाइंस और जरी वर्क आपकी जैकेट को यूनिक और कंटेम्पररी लुक देगी। शादी के मौकों पर इस तरह के लुक को जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क वेलवेट जैकेट

सेमी लॉन्ग वेलवेट जैकेट्स को आप लेस वर्क में भी चुन सकती हैं। ये फ्लेयर्ड पलाजो, स्ट्रेट-कट पैंट्स और साड़ी के साथ कमाल लगेगी। इसे मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट करेंगे।

Image Credits: pinterest