Half Moon Bralette का नया ट्रेंड, पहनकर बन लगेंगी पार्टी की जान-शान
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लेस हाफ मून ब्रालेट डिजाइन
यह ब्रालेट पूरी तरह से लेस फैब्रिक से तैयार होता है और कप्स का साइज हाफ मून की तरह घुमावदार होता है। स्ट्रैपी बैक डिजाइन के साथ आप फॉर्मल ब्लेजर्स के अंदर या डेट नाइट पर वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट हाफ मून ब्रालेट डिजाइन
कप्स के बीच या साइड में हाफ मून शेप के कटआउट दिए जाते हैं। बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए मेटालिक हुक या लेस-अप डिटेलिंग के साथ ट्रांसपेरेंट शर्ट्स या शीयर टॉप्स के साथ पहनें।
Image credits: social media
Hindi
सेमी-पैडेड हाफ मून ब्रालेट डिजाइन
यह ब्रालेट हल्के पैडिंग के साथ आते हैं। डेलीवियर या कंफर्टेबल लाउंज लुक्स के लिए आप इसे जरूर पार्टी लुक में अपना पाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साइड स्ट्रैप हाफ मून ब्रालेट डिजाइन
फेस्टिव वियर या इवनिंग पार्टी के लिए आप ऐसा पैटर्न आजमा सकती हैं। कप्स हाफ मून स्टाइल के होते हैं और ऊपर की ओर साइड स्ट्रैप होती है। एलिगेंट और कवरिंग डिजाइन के लिए ये बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट विद हाफ मून फ्रिंज डिजाइन
फ्रिंज या टैसल्स को छोड़कर आप इस तरह का लैदर ब्रालेट विद हाफ मून फ्रिंज डिजाइन आजमा सकती हैं। स्टाइलिश और फन लुक के लिए आप फेस्टिव या संगीत सेरेमनी में लहंगे के साथ इसे आजमाएं।