Hindi

लैब ग्रोन Vs रियल डायमंड में क्या अंतर? कौनसी जूलरी है सस्ती+सुंदर!

Hindi

उत्पत्ति (Origin)

  • रियल डायमंड: ये नेचुरल तरीके से पृथ्वी के अंदर लाखों सालों में बने हैं। इन्हें खदानों से निकाला जाता है। 
  • लैब ग्रोन डायमंड: ये लैब में मानव द्वारा नियंत्रित तरीके से बनाए जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

संरचना (Structure)

  • रियल डायमंड: इनकी क्रिस्टल संरचना होती है, जिसमें छोटे-छोटे अशुद्ध कण हो सकते हैं। 
  • लैब ग्रोन डायमंड: ये 100% शुद्ध कार्बन से बनाए जाते हैं और आमतौर पर इनमें इंप्योरिटीज नहीं होती।
Image credits: Pinterest
Hindi

कीमत (Cost)

  • रियल डायमंड: ये बहुत महंगे होते हैं क्योंकि इसे तैयार होने में लाखों साल लगते हैं। 
  • लैब ग्रोन डायमंड: ये 20% से 40% सस्ते होते हैं क्योंकि इन्हें कृत्रिम तरीके से बनाया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

कौनसी ज्वेलरी है सस्ती और सुंदर?

  • सस्ती: लैब ग्रोन डायमंड सस्ते हैं और इनमें हर डिजाइन मिल जाता है। ये बजट के अनुसार है।
  • सुंदर: लैब ग्रोन डायमंड की चमक और कटौती असली हीरों सी होती है, इसलिए यह भी बेहद आकर्षक हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

प्रमाणिकता और पहचान (Authenticity and Detection)

  • रियल डायमंड: ये प्रमाणिक होते हैं और पारंपरिक ज्वेलरी के लिए अधिक विश्वसनीय माने जाते हैं। 
  • लैब ग्रोन डायमंड: इन्हें केवल विशेषज्ञ उपकरणों से पहचाना जा सकता है। 
Image credits: Pinterest
Hindi

कौन सा चुनें?

  • बजट फ्रेंडली: लैब ग्रोन डायमंड एक किफायती विकल्प है। 
  • नेचुरल स्टेटमेंट: अगर आप नेचुरल और प्रमाणिक ज्वेलरी पसंद करते हैं, तो रियल डायमंड का चयन करें।
Image credits: Pinterest

फ्रिज में रख दें ये 5 चीजें, दूर होगा बदबू का नाम-ओ-निशान

रजवाड़ी VS पोल्की बैंगल, स्टाइल-कीमत में कौन देगा क्लासी लुक? जानें

Indian-Western दोनों की बढ़ेगी शान, ट्राई करें श्रीवल्ली के हेयरस्टाइल

कॉकटेल पार्टी में आप पर ठहर जाएंगी नजरें, तन पर सजाएं 8 मेटैलिक ड्रेस