Hindi

Indian-Western दोनों की बढ़ेगी शान, ट्राई करें श्रीवल्ली के हेयरस्टाइल

Hindi

देखें रश्मिका यानी श्रीवल्ली के हेयरस्टाइल

रश्मिका मंदाना के श्रीवल्ली लुक से इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल्स ट्राई करें। स्ट्रेट हेयर, पोनीटेल, मेसी बन, रोज़ बन और ब्रेड जैसे आसान और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स से अपने लुक को निखारें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट ओपन हेयर

वेस्टर्न आउट फिट हो या फिर एथनिक स्ट्रेट हेयर सभी आउटफिट के साथ क्लासी लगती है। आप स्ट्रेट हेयर को आसानी से कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल हेयर स्टाइल

पोनीटेल हेयर बनाने में सिंपल और शटल लुक के लिए बेहतरीन है। पोनीटेल हेयर बनाने में बहुत आसान होता है और आपके लुक को अपग्रेड करेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन

मेसी बन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में आप साड़ी, सूट, लहंगे के साथ करें और अपने लुक को सेलेब्स की तरह स्टाइलिश और क्लासी बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Rose बन करें

बालों को खोलने से बढ़िया इस तरह से स्लीक बन करके, बालों में रोज लगा लें। ये बालों की खूबसूरती को बढ़ा देती है। आजकल बन के साथ गुलाब का फूल लगाने का ट्रेंड है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेड हेयर स्टाइल

लहंगा चोली के साथ इस तरह से बालों को स्लीक करके इस तरह से चोटी बना लें। चोटी बनाने का या फिर ब्रेड स्टाइल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram

कॉकटेल पार्टी में आप पर ठहर जाएंगी नजरें, तन पर सजाएं 8 मेटैलिक ड्रेस

कर्ल बालों और कम हाइट में लगेंगी मस्तानी! चुनें Mithila सी 7 Saree

नाइट डेट पर फ्लैट होगा BF, Himanshi Khurana के 7 ब्लाउज डिजाइन चुराएं!

अलग से दिखेंगे जलवे, जब पहनकर निकलेंगी राशि खन्ना जैसे Earrings