कर्ल बालों और कम हाइट में लगेंगी मस्तानी! चुनें Mithila सी 7 Saree
Hindi

कर्ल बालों और कम हाइट में लगेंगी मस्तानी! चुनें Mithila सी 7 Saree

येलो ऑर्गेंजा गोटापट्टी साड़ी
Hindi

येलो ऑर्गेंजा गोटापट्टी साड़ी

कम हाइट की लड़कियां मिथिला पालकर सी साड़ियां पहन कहर ढा सकती हैं। येलो ऑर्गेंजा गोटापट्टी साड़ी में एक्ट्रेस का क्लासी लुक देखने लायक है। 

Image credits: Instagram
कलरफुल कॉटन साड़ी
Hindi

कलरफुल कॉटन साड़ी

मिथिला की तीन रंगों की साड़ी में मोटे कॉटन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। ऐसी साड़ियां खास मौके में चार चांद लगा देती हैं। 

Image credits: insta
रेड सिल्क साड़ी
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

जरी बूटी से सजी रेड सिल्क साड़ी के साथ मिथिला ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। साड़ी का लुक इनहेंस करने के लिए आपको इस तरह का लुक जरूर अपनाना चाहिए। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर जरी साड़ी

सिल्क की प्लेन साड़ी में सिल्वर वर्क किया गया है जो देखने में रॉयल लुक दे रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज संग खुले पल्ले की साड़ी पहन अपनी क्लास दिखाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक टिशू सिल्क साड़ी

प्लेन या फिर फ्लोरल वर्क की टिशू सिल्क साड़ियां आप खास मौके पर पहन सज सकते हैं। पिंक टिशू सिल्क साड़ी संग कंट्रास्ट कलर का रेड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन जरी साड़ियां आप किसी भी फंक्शन में पहन सज सकती हैं। साथ में पिंक या फिर कंट्रास्ट कलर का डिफरेंट ब्लाउज पसंद करें।

Image credits: Instagram

नाइट डेट पर फ्लैट होगा BF, Himanshi Khurana के 7 ब्लाउज डिजाइन चुराएं!

अलग से दिखेंगे जलवे, जब पहनकर निकलेंगी राशि खन्ना जैसे Earrings

बलखाते बालों से दिखाएं अदाएं! शाइन और वॉल्यूम के लिए अपनाएं 7 Tips

5.7 इंच में नहीं लगेंगी ताड़ का झाड़, लंबी लेडी पहनें Kriti से लहंगे