Hindi

5.7 इंच में नहीं लगेंगी ताड़ का झाड़, लंबी लेडी पहनें Kriti से लहंगे

Hindi

लंबी लड़कियां पहनें ऐसा लहंगा

अगर आपकी हाइट बहुत लंबी है और आप कृति सनोन की तरह खूबसूरत लहंगे कैरी करना चाहती हैं, तो ब्लू बेस में सिल्वर जरी वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा विथ ब्रालेट ब्लाउज

टॉल गर्ल्स पर इस तरह का ब्लैक कलर का शिमरी ब्लॉक पैटर्न लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप्स वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें और नेट की चुन्नी को हाथ में रैप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल कलर लहंगा करें ट्राई

लंबी लड़कियों को अपनी हाइट को ब्रेक करने के लिए डबल टोन लहंगा पहनना चाहिए। जैसे कृति ने पिंक कलर का सिल्क का लहंगा कैरी किया हैं और उसके साथ ब्लैक ब्लाउज और ब्लैक चुन्नी डाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट स्टाइल लहंगा

लंबी लड़कियों पर फिश कट लहंगा भी खूबसूरत लगता है। आप दुबली पतली और लंबी हैं, तो कृति की तरह गुलाबी कलर का फिश कट लहंगा पहनें। साथ में बांधनी प्रिंट चुन्नी और डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लेयर लहंगा

नाइट पार्टी में आप अपने लुक से चार-चांद लगाने के लिए ग्रीन फ्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं। फ्लेयर लहंगा में हाइट नॉर्मल लगती है। इसके साथ आप थोड़ा सा लंबा स्टाइलिश ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार लहंगा विथ बैकलेस ब्लाउज

कृति सनोन का यह लुक लंबी लड़कियां ट्राई करें। उन्होंने वर्टिकल स्ट्राइप्स कलीदार लहंगा पहना हैं। जिसके नीचे हैवी बॉर्डर दी हुई है और उसके साथ उन्होंने फुल बैकलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ब्लाउज के साथ पेयर करें लहंगा

लंबी लड़कियों के ऊपर इस तरह के प्लेन बॉर्डर वाला लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ आप पेप्लम स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित की 8 सिल्क साड़ी, महारानियों वाला दिखेगा ठाठ

हाथों से छलकेगी रईसी, चूड़ियों संग मीनाकारी कंगन का जादू

घर से आती है Pet की बदबू, तो इन 6 ईजी स्टेप से महकाएं हर कोना

रश्मिका मंदाना जैसी 8 प्लेन साड़ी, ₹500 में पाएं श्रीवल्ली वाला स्वैग!