Hindi

जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित की 8 सिल्क साड़ी, महारानियों वाला दिखेगा ठाठ

Hindi

स्काई कलर ड्यूल टोन बनारसी सिल्क साड़ी

माधुरी अक्सर बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आती हैं। इसका ब्राइट कलर्स आपको एक महारानी जैसा लुक देंगे। इसे गोल्डन जूलरी और स्लीक बन के साथ पहनें।

Image credits: .pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

अगर आप हल्के लेकिन शाही लुक की तलाश में हैं, तो माधुरी के चंदेरी सिल्क साड़ी लुक को फॉलो करें। इसे  लाइट मेकअप के साथ पहनें।

Image credits: .pinterest
Hindi

ब्लैक तसर सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर की तसर सिल्क साड़ी का हल्का टेक्सचर और एलीगेंट लुक माधुरी को बेहद फबता है। इसे आप ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स में पहन सकती हैं। 

Image credits: .pinterest
Hindi

पैठणी सिल्क साड़ी

महाराष्ट्र की पैठणी सिल्क साड़ी माधुरी की पसंदीदा है। इसका मैरुन बार्डर और  येलो रिच पल्लू आपको रॉयल लुक देगा। इसे गोल्डन हार और खुले बालों के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: .pinterest
Hindi

रेड कलर की जॉर्जेट सिल्क साड़ी

माधुरी दीक्षित रेड कलर की जॉर्जेट सिल्क साड़ी में ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। साड़ी का प्रिंट काफी खूबसूरत है। इसे मिनिमल जूलरी और खुली जुल्फों के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

पिंक कलर की सिल्क साड़ी को बहुत ही एलिगेंट अंदाज में पहनती हैं। इसे पहनकर आप पारंपरिक और मॉडर्न का शानदार मेल पा सकती हैं।

Image credits: .pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

अगर आप हल्के लेकिन शाही लुक की तलाश में हैं, तो माधुरी के गोल्डन चंदेरी सिल्क साड़ी लुक को फॉलो करें। इसे आप माधुरी दीक्षित की तरह ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own

हाथों से छलकेगी रईसी, चूड़ियों संग मीनाकारी कंगन का जादू

घर से आती है Pet की बदबू, तो इन 6 ईजी स्टेप से महकाएं हर कोना

रश्मिका मंदाना जैसी 8 प्लेन साड़ी, ₹500 में पाएं श्रीवल्ली वाला स्वैग!

भैया जी की फिसलेगी नजर, जब भाभी जी पहनेंगी नेहा पेंडसे सी 8 साड़ी