घर से आती है Pet की बदबू, तो इन 6 ईजी स्टेप से महकाएं हर कोना
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
घर हवादार होना जरूरी
अगर आप डॉग, बिल्ली या अन्य जानवर को पाले हैं तो फिर सुनिश्चित कीजिए कि घर हवादार हो। धूप और हवा का आना घर में ना सिर्फ उसे स्मेल फ्री रखेगा, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है।
Image credits: freepik
Hindi
एसेंशियल ऑयल
हर कोई जानता है कि एसेंशियल ऑयल पूरी तरह से नेचुरल गंध हटाने वाले होते हैं। घरों को तरोताजा करने और कूड़ेदानों और डॉग से आने वाली गंध को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
इनडोर प्लांट
अगर आप कम कीमत वाली खुशबू चाहते हैं, तो आपको लैवेंडर या चमेली जैसे सुगंधित घरेलू पौधों में निवेश करना चाहिए। आपको गंध को दूर रखने के लिए रसोई में पुदीना या रोज़मेरी उगानी चाहिए।
Image credits: freepik
Hindi
अगरबत्ती
एक अगरबत्ती जो हर भारतीय घर में पाई जाती है और इसका इस्तेमाल ज़्यादातर धार्मिक अवसरों पर किया जाता है। लेमनग्रास, गुलाब, चमेली समेत कई तरह के महक वाले अगरबत्ती आपको मिल जाएंगी।
Image credits: freepik
Hindi
महक वाले कैंडल
महक वाले कैंडल आपके घर में खुशबू जोड़ने का एक आसान और कारगर तरीका है क्योंकि वे तुरंत एक सुखद चमक पैदा करती हैं। कई तरह के स्मेल की कैंडल आपको मार्केट में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कपूर जलाना
घर में कपूर जलाने से भी निगेटिव एनर्जी दूर होती है। अच्छा स्मेल घर के अंदर तैरता है। हर रोज घर में कपूर जरूर जलाएं।