शॉर्ट हाइट के लिए परफेक्ट Monalisa का हाई-थाई स्लिट स्कर्ट, ट्राय करें
Other Lifestyle Nov 28 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@monalisa
Hindi
टू पीस सेट में दिखीं मोनालिसा
मोनालिसा ने येलो पर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट वाले टू-पीस सेट में अपना ग्लैमरस लुक फ्लान्ट किया है।
Image credits: @monalisa
Hindi
डिजाइनर आउटफिट
मोनालिसा ने फ्रंट नॉटेड टॉप के साथ मैचिंग हाई-थाई स्लिट स्कर्ट में अपना स्टाइल दिखाया है। ये आउटफिट उनके लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है।
Image credits: @monalisa
Hindi
पोज़िंग विथ स्टाइल
मोनालिसा ने ओपन हेयर को हल्का कर्ल किया हुआ है, जो उनके कैजुअल वाइब को बढ़ाता है। मिनिमल मेकअप के साथ मोनालिसा ने न्यूड लिपस्टिक और लाइट आईलाइनर का इस्तेमाल किया है ।
Image credits: @monalisa
Hindi
तस्वीर का बैकग्राउंड
वुड वॉल विथ प्लांट्स ने उनके लुक को नेचुरल और वार्म बैकड्रॉप दिया है, इस वजह से इन पिक्स का अट्रेक्शन बढ़ गया है।
Image credits: @monalisa
Hindi
मोनालिसा ने दिए डांसिंग पोज
मोनालिसा की कूल स्माइल उनके लुक को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने में मदद कर रही है।
Image credits: @Monalisa
Hindi
मोनालिसा बनी फैशन आइकॉन
सोशल मीडिया पर मोनालिसा की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फैंस ने मोनालिसा के लुक की तारीफ करते हुए इसे एक्ट्रेस का फैशन गोल बताया है।
Image credits: instagram
Hindi
मोनालिसा बनी फैशनिस्टा
भोजपुरी एक्ट्रेस अब स्टाइल आइकॉन बन चुकी हैं। लेटेस्ट अंदाज उनके कॉन्फीडेंस को दिखा रहा है।
Image credits: @monalisa
Hindi
मोनालिसा की फैन फॉलोइंग
मोनालिसा को सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उन्हें 5.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।