HD VS Airbrush Makeup, किस लुक में है परफेक्ट फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग
Other Lifestyle Nov 28 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कौन है किफायती
HD मेकअप: HD मेकअप थोड़ा किफायती होता है, इसे सामान्य मेकअप ब्रश और प्रोडक्ट्स के साथ किया जाता है।
Airbrush Makeup: एयरब्रश मशीन और हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्किन सूटेबिलिटी
HD Makeup: इम्परफेक्ट स्किन के लिए बेहतरीन।
Airbrush Makeup: सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेकअप अपलाई करने की तकनीक
HD Makeup: ब्रश या हाथ से अप्लाई किया जाता है, स्किन को परफेक्ट कवरेज देता है।
Airbrush Makeup: एयरब्रश मशीन से हल्के मिस्ट के रूप में अप्लाई किया जाता है, नैचुरल लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फिनिश में कौन है आगे?
HD Makeup: ज्यादा मैट और परफेक्ट, कवर करता है स्किन इम्परफेक्शन्स के साथ। Airbrush Makeup: हल्का और ग्लोइंग के साथ नैचुरल फिनिश।
Image credits: Pinterest
Hindi
कौन है ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग?
HD Makeup: अच्छा लॉन्ग लास्टिंग फिनिश, लेकिन गर्मी में थोड़ा स्मज हो सकता है।
Airbrush Makeup: ज्यादा टिकाऊ, लंबे समय तक रहता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दुल्हन के लिए कौन सा मेकअप है सही?
यदि आप एक ग्लोइंग, नैचुरल लुक चाहते हैं, तो HD मेकअप सही ऑप्शन हो सकता है। वहीं, यदि आप लंबे समय तक परफेक्ट और स्मूद लुक चाहते हैं, तो Airbrush मेकअप ज्यादा सही रहेगा।