Hindi

वेलवेट का फैशन छोड़ें, Kashmiri Embroidered साड़ी में दिखाएं शाही ठाठ!

Hindi

देखें कश्मीरी कढ़ाई वाली खूबसूरत साड़ियां

शादियों के सीजन में कश्मीरी कढ़ाई वाली साड़ियां सबसे खूबसूरत होती हैं। स्वारोवस्की से लेकर ऊनी कढ़ाई तक, ये साड़ियां ट्रेंड में हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वारोवस्की स्टोन वर्क साड़ी

स्वारोवस्की स्टोन वर्क के साथ कश्मीरी कढ़ाई वर्क वाली ये डिजाइनर साड़ी शादियों के सीजन के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी की कढ़ाई में बेहद बारीकी के साथ कश्मीरी कढ़ाई वर्क किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटदाना वर्क साड़ी

कश्मी कढ़ाई में बुनी गई इस डिजाइनर साड़ी में कटदाना वर्क और जरदोजी बॉर्डर से खूबसूरती से इस साड़ी को डिजाइन किया गया है। इस साड़ी के कढ़ाई को हाथों से बुना गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऊनी कढ़ाई वर्क साड़ी

बारीक रंग बिरंगी ऊन से बुनी गई इस साड़ी के सिर्फ बॉर्डर में कश्मीरी कढ़ाई का काम हुआ है, जो इस साड़ी को सिंपल और शटल लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्स कॉटन सिल्क साड़ी

मिक्स कॉटन और सिल्क की साड़ी में हुए कश्मीरी कढ़ाई का काम इस साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही है। इस तरह की साड़ी को आप शादी-पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क ब्राईडल साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हैवी कश्मीरी कढ़ाई के काम वाली साड़ी पहनी है, इसमें नग, बुटा और जरी का काम हुआ है, जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram

फर्स्ट नाइट में पिया होंगे घायल, पहनें Nikki Tamboli सी 8 साड़ी-ब्लाउज

Blankets VS Dohar सर्दियों में ठंड से काबू पाने के लिए कौन है बेस्ट?

300 की साड़ी लगेगी ग्रेसफुल, सिलवाएं Jennifer Winget से Blouse Design

वायनाड सांसद का देसी लुक, साड़ी-सूट में क्लासिक लगती priyanka Gandhi