वायनाड सांसद का देसी लुक, साड़ी-सूट में क्लासिक लगती priyanka Gandhi
Hindi

वायनाड सांसद का देसी लुक, साड़ी-सूट में क्लासिक लगती priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने ली शपथ
Hindi

प्रियंका गांधी ने ली शपथ

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। साड़ी और सूट में नजर आने वाली राहुल गांधी की बहन के आप कुछ लुक को ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
डबल शेड्स साड़ी
Hindi

डबल शेड्स साड़ी

प्रियंका गांधी ज्यादातर कॉटन या हैंडलूम की साड़ी पहने नजर आती हैं। ब्लू और पर्पल शेड मिक्स सूती साड़ी में वो काफी सुंदर लग रही हैं। कंफर्टेबल और स्टाइल दोनों का संगम है ये साड़ी।

Image credits: Instagram
लाइट ब्लू सूट
Hindi

लाइट ब्लू सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप हाफ स्लीव्स या फुल स्लीव्स लाइट ब्लू कॉटन सूट चुन सकती हैं। हाई नेक सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की प्रिटेंड सूट

प्रियंका गांधी रेड कलर की प्रिटेंड सूट के साथ व्हाइट दुपट्टा लिया है। रेड कलर के सूट के साथ आप व्हाइट या ब्लैक दुपट्टा ले सकती हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

प्रियंका गांधी ने काफी सिंपल तरीके से लाइट ग्रीन हैंडलूम साड़ी को पहना है। इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल मैचिंग ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह की साड़ी आपको 1000-2000 में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल शेड कॉटन सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजे पर्पल साड़ी में प्रियंका गॉर्जियस लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कसूवा साड़ी

वायनाड की सांसद ने केरल की कसूवा साड़ी को पहना है। कंफर्टेबल लुक या फिर किसी फेस्टिवल में आप इस तरह की साउथ इंडियन साड़ी को पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक फ्लोरल सिल्क साड़ी

पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में प्रियंका गांधी सुंदर लग रही हैं। छोटे-मोटे इवेंट या फेस्टिव सीजन में आप इस तरह का सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

500 रु में ख्वाहिश होगी पूरी ! सोना छोड़ खरीदें Gold Plated Earrings

लाल-पीला-काला...रंग के हिसाब से चुनें अपने होठों के लिए Lip Colour

चेहरे से हटकर गले पर जाएगी नजर, देखें 8 मंगलसूत्र डिजाइन

ब्राइडल लहंगे की शान बढ़ाएं: घर पर बनाएं ट्रेंडी टैसल्स