ब्लैक बीड से हटकर आप ऐसा थाली मंगलसूत्र पहन सकती हैं। साउथ इंडियन स्टाइल ये डिजाइन एस्थेटिक लुक देगा। गोल्ड का बजट नहीं है तो आप 400 रु में आर्टफिशियल खरीद सकती हैं।
माला मंगलसूत्र साड़ी के साथ गजब लगता है। अगर ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। ड्यूप डिजाइन में 200 रुपए तक आप इसकी डिजाइनें खरीद सकती हैं।
शादी हुए कितना वक्त बीत जाये लेकिन दिल में प्यार जिंदा रहना चाहिए। आप भी जूलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो तो ऐसा हार्ट शेप मंगलसूत्र पहनें। ये बहुत शानदार लगता है।
शॉर्ट मंगलसूत्र डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में आप नेकलेस के साथ वियर कर सकती हैं। आप ब्लैक बीड से लेकर चेन डिजाइन में इसे खरीदें। वहीं, ड्यूप पर भी इसके कई विकल्प मिल जायेंगे।
वर्किंग वुमन ओवर एक्सेसरीज से बचती है। आप भी उन्हीं में से तो वॉर्डरोब में चेन वाला मंगलसूत्र शामिल करें। ये बहुत सोबर होता है साथ ही नग के साथ आता है।
ब्लैक बीड मंगलसूत्र हमेशा महिलाओं की पसंदीदा रहते हैं लेकिन अब इसमें अपडेटशन लाते हुए आप हार्ट शेप वाला मंगलसूत्र पहनें। इसे आप साड़ी के अलावा कैजुअल तौर पर भी पहन सकती है।
गोल्ड चेन पर ये मराठी मंगलसूत्र एस्थेटिक लुक दे रहा है। ट्रेडिशनल से हटकर कुछ यूनिक चाहिए तो इसे चुनें। ये मिनिमल होने के बाद भी फैंसी लुक देने में कमी नहीं रखेगा।