पैच वर्क डिजाइन हो या फिर सिंपल आप बहुत खूबसूरती से ऐसे टेबल रनर भी बना सकते हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगा।
पुरानी साड़ी को खूबसूरती से सेट करते हुए इस तरह से चांद स्टाइल में ड्रीम कैचर भी बनाया जा सकता है, जिसमें लेस, लटकन और मिरर लगाकर सजा सकते हैं।
सर्दियों में खाली पैर जमीन में पैर रखने का मन नहीं करता, ऐसे में आप इस तरह से पैचवर्क डिजाइन में रग्स बनाएं लें।
पुरानी साड़ियों से तो बहुत कुछ बनाया जा सकता है, लेकिन इससे सबसे खूबसूरत चीज बनेगी वो है बालकनी, रूम और खिड़की के लिए परदे।
पैचव वर्क स्टाइल में आप बहुत खूबसूरती से पुरानी साड़ियों को काटकर सिलवालें और उसे बेडशीट और कुशन में लगाकर खूबसूरत बैडशीट बना लें।
पुरानी सिल्क बनारसी और एंब्रॉयडरी साड़ी को इस तरह से एक साथ थर्माकोल में चिपका कर फ्रेम में सेट करें और दीवार में टांगे।