Hindi

51 की उम्र में आएगी 21 वाली फीलिंग, बस Tisca Chopra की 9 साड़ी चुनें

Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में टिस्का चोपड़ा स्मार्ट लुक दे रही हैं। वो कहीं से भी 51 की नहीं लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स साटन ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड मैरुन साड़ी

टिस्का का यह साड़ी काफी खूबसूरत है। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन से काफी सुंदर प्रिंट उकेरा गया है। आप भी उनके इस लुक को फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

पार्टी हो या फिर वेडिंग में शिरकत करना, आप इस तरह की सीक्वेंस साड़ी पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ आप इस साड़ी लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा कांजीवरम साड़ी

क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं तो आप टिस्का के इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। कांजीवरम साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट होती है। 10-20 K में इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड एलो कॉटन साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी पर येलो का टच काफी स्मार्ट लुक क्रिएट कर रहा है। प्लेन साड़ी का पल्लू स्ट्रैप्स पैटर्न में रखा गया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी सालों से ट्रेंड में हैं। प्लेन साड़ी पर इस तरह का फ्लावर प्रिंट काफी खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल करें और सालों साल पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन कलर की टिशू साड़ी में अदाकारा काफी गॉर्जियस लग रही हैं। साल 2024 में इस तरह की साड़ी का खूब ट्रेंड रहा। आप भी उनके इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड फ्लावर वर्क काफी सुंदर लग रहा है। हैवी वर्क ब्लाउज साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। उनके इस लुक को आप कम कीमत में कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

5.3 इंच हाइट में भी पाएं Shraddha Kapoor सा Tall look, ऐसे पहनें लहंगा

बजट में स्टाइल स्टेटमेंट ! 2K में मिलेगा कुशा कपिला जैसा साड़ी लुक

प्लाजो-पटियाला छोड़ पहनें Afghani Suit, 1000 रु. में मिलेगा धांसू लुक

सेठानी सा दिखेगा ठाठ, साड़ी-लहंगे पर पहनें Esha Gupta सी Jewellery