अफगानी सलवार सूट में घेरदार सलवार होती है और मोहरी पर चौड़ा बॉर्डर होता है। कुर्ता स्टैंड कॉलर होता है और इसके साथ आपको चुन्नी कैरी करने की भी जरूरत नहीं होती है।
कॉटन या सिल्क फैब्रिक में अफगानी सूट बहुत ही अच्छे लगते हैं। आप प्रिंटेड स्टैंड कॉलर लॉन्ग कुर्ते के साथ अफगानी सलवार बनाकर एकदम ट्रेंडी लुक पाएं।
पेस्टल कलर में अफगानी सूट बेहद ही स्टाइलिश लगता है। आप ऑफ व्हाइट या पीच कलर का स्टैंड कॉलर कुर्ता बनवाएं। इसके साथ अफगानी घेरदार सलवार बनवाएं और मोहरी पर लेस लगाएं।
अफगानी सूट में अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं और शादी या किसी फंक्शन में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो रस्ट ग्रीन कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ अफगानी सूट पहन सकती हैं।
घेरदार अफगानी सलवार के साथ आप इस तरीके का कटवर्क किया हुआ लॉन्ग कुर्ता ट्राई करें। जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है और नेकलाइन पर हैवी वर्क है।
सर्दियों की शादी में वेलवेट फैब्रिक में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो मेहरून बेस में सिल्वर वर्क किया हुआ अफगानी सूट पहन सकती हैं। उसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।
स्काई ब्लू कलर में आप नेकलाइन वर्क किया हुआ इस तरीके का प्लीटेड कुर्ता पहनें। उसके साथ अफगानी सलवार बनवाएं और मोहरी पर व्हाइट थ्रेड वर्क करवाएं।