अगर आप अपने वेडिंग फंक्शन के लिए हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आप ओपन हेयर करके इसमें फ्लावर एसेसरीज लगा सकती हैं। इससे आपके बालों को खूबसूरत लुक मिलेगा।
आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके एक हाफ छोटी बनाएं, जिसमें व्हाइट और पिंक कलर के जिप्सी फ्लावर्स लगाएं और जूड़ा पिन की मदद से पूरे बालों में बीच-बीच में फ्लावर अटैच करें।
ओपन कर्ली हेयर में आप बीच-बीच में गूंथ कर चोटी बनाएं और इसके बीच में छोटे-छोटे फ्लावर्स अटैच करके एकदम सोबर और खूबसूरत हेयर स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप हल्दी फंक्शन अटेंड करने जा रही हैं, तो इस तरीके से येलो कलर के फ्लावर्स लेकर अपने बालों के बीच में अटैच करें और आगे से बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाएं।
संगीत फंक्शन में अपनी महक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं, तो व्हाइट, पिंक और जिप्सी फ्लावर का बंच बनाकर हाफ जुड़े में अटैच करें। नीचे ओपन हेयर में बीच-बीच में फ्लावर्स अटैच करें।
अपने बालों में कर्ल्स करके आप एक यू स्टाइल ब्रेडिंग करें। बीच में बीट्स लगाएं और थ्रेड की मदद से बीच-बीच में फ्लावर अटैच करके इस तरह की हेयर स्टाइल भी आप बना सकती हैं।
ब्राइड्स के हेयर पर हैवी फ्लावर हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें जिप्सी फ्लावर्स के साथ ही आर्टिफिशियल बटरफ्लाई भी अटैच की गई है और बालों को सॉफ्ट कर्ल्स किया है।