मोतियो से बने ब्लाउज पहन आप नेकलेस या हारको भी फेल कर सकती हैं। ऑफशोल्डर ट्यूब ब्लाउज को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट करें।
आप यू शेप मोती लटकन वाले ब्लाउज भी खास ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगा के साथ पेयर करें।
महीन कपड़े के ऊपर सजाए गए मोती से बने ब्लाउज भी आप खास मौकों के लिए चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज स्लिम गर्ल्स पर खूब फबेंगे।
पर्ल लहंगे या साड़ी संग बैक ब्लाउज में मोतियों की लटकन वाले ब्लाउज पहनें और जबरदस्त लुक फ्लॉन्ट करें।
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के मोती ब्लाउज जालीदार साड़ियों में खूब खिलेंगे। अपनी सिंपल साड़ी को ऐसे ब्लाउज पहन नया आयाम दें।
हाईनेक पर्ल ब्लाउज देखने में चोकर हार जैसे सुंदर दिखते हैं। साड़ी की जगह आप लहंगे संग ऐसे खूबसूरत ब्लाउज पहन सजें।
बाइकर्स के लिए जन्नत! इंडिया का ये रूट आपका सफर बनाएगा यादगार
घंटेभर में फटी-फटी नहीं दिखेगी Lipstick, लगाने से पहले अपनाएं ये हैक्स
रंगीन कली की तरह दिखेंगी खिली-खिली! जींस संग पहनें बुने हुए 7 स्वेटर
छोड़िए कॉटन और सिल्क का फैशन, ट्रेंड में है ये Block Hand Print साड़ी