Hindi

छोड़िए कॉटन और सिल्क का फैशन, ट्रेंड में है ये Block Hand Print साड़ी

Hindi

देखें हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी की डिजाइन

ऑफिस में क्लासी लुक के लिए हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। मलमल, लिनन, सिल्क और गज्जी सिल्क जैसे विभिन्न फैब्रिक में ये साड़ियाँ आराम और स्टाइल का संगम हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मलमल हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

मलमल का कपड़ा बहुत सॉफ्ट और पहनने में आरामदायक होता है, मलमल के इस खूबसूरत इंडिगो ब्लू कलर की साड़ी में हैंड ब्लॉक प्रिंट बहुत खूबसूरत और क्लासी लग रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

लिनन हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

लिनन फैब्रिक के साथ आने वाली ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ पहनने में बहुत कंफर्टेबल है। ऑफिस से लेकर इवेंट हर अवसर में इस साड़ी को कैरी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क ब्लेंड हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

सिंपल और सटल होने के साथ-साथ ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में आती है, जो इसके डिजाइन और प्रिंट को और ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

अजरक स्टाइल हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

वैसे तो ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी है, लेकिन इसके पैटर्न में अजरक के डिजाइन को भी लिया है, जो इसे बेहद खूबसूरत और यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

घारचोला गज्जी सिल्क हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

गज्जी सिल्क फैब्रिक में आने वाली इस साड़ी में घारचोला पैटर्न के साथ-साथ हैंड ब्लॉक प्रिंट और बांधनी प्रिंट का काम इसे और ज्यादा ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest

मैनेजर भी करेगी आपकी स्टाइल कॉपी, पहनें Esha Gupta से Western Outfits

ग्रेस+ग्लैमर मिलेगा एकसाथ, Aditi Rao Hydari की 8 Hairstyles इतनी गजब

बाली उम्र को नहीं लगेगी नजर ! Alaya F से ब्लाउज पहन फ्लॉन्ट करें फैशन

शादी के दिन अंगूठे में भी बेटी पहनेगी बिछिया, चुन लें 7 लेटेस्ट डिजाइन