छोड़िए कॉटन और सिल्क का फैशन, ट्रेंड में है ये Block Hand Print साड़ी
Other Lifestyle Nov 27 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी की डिजाइन
ऑफिस में क्लासी लुक के लिए हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। मलमल, लिनन, सिल्क और गज्जी सिल्क जैसे विभिन्न फैब्रिक में ये साड़ियाँ आराम और स्टाइल का संगम हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मलमल हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी
मलमल का कपड़ा बहुत सॉफ्ट और पहनने में आरामदायक होता है, मलमल के इस खूबसूरत इंडिगो ब्लू कलर की साड़ी में हैंड ब्लॉक प्रिंट बहुत खूबसूरत और क्लासी लग रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
लिनन हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी
लिनन फैब्रिक के साथ आने वाली ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ पहनने में बहुत कंफर्टेबल है। ऑफिस से लेकर इवेंट हर अवसर में इस साड़ी को कैरी कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क ब्लेंड हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी
सिंपल और सटल होने के साथ-साथ ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में आती है, जो इसके डिजाइन और प्रिंट को और ज्यादा खूबसूरत बना रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरक स्टाइल हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी
वैसे तो ये हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी है, लेकिन इसके पैटर्न में अजरक के डिजाइन को भी लिया है, जो इसे बेहद खूबसूरत और यूनिक लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
घारचोला गज्जी सिल्क हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी
गज्जी सिल्क फैब्रिक में आने वाली इस साड़ी में घारचोला पैटर्न के साथ-साथ हैंड ब्लॉक प्रिंट और बांधनी प्रिंट का काम इसे और ज्यादा ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है।