Hindi

शादी के दिन अंगूठे में भी बेटी पहनेगी बिछिया, चुन लें 7 लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

अंगूठे में बिछिया

शादी के बाद महिलाएं पैर की मध्यमा उंगली में बिछिया पहनती हैं जबकि फेरों के दिन अंगूठे सहित चार उंगलियों में बिछियां पहनाई जाती है। ऐसी बिछिया को ब्याहवरी बिछिया कहते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

छल्ले के आकार की बिछिया

आप अंगूठे के लिए चांदी के छल्ले की आकार की बिछिया चुन सकते हैं। चाहे तो लंबे पासे की नग बिछिया खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉलो कट कफ टो रिंग

आप चांदी की बिछिया में लेटेस्ट डिजाइन खोज रही हैं तो हॉलो कट कफ टो रिंग पसंद कर सकती हैं। सभी बिछिया की डिजाइन एक जैसी चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

घुंगरू वाली चांदी बिछिया

आप हल्के से लेकर हैवी घुंगरू वाले बिछिया चुन बेटी की शादी लुक को खास बना सकती हैं। चाहे तो 5 घुंगरू वाले बिछिया खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नग वाली अंगूठे की बिछिया

आजकल नग वाली बिछिया का भी खूब चलन है। एक नग या मल्टीनग वाली डिजाइन बिछिया चुन पैरों को खूबसूरत बनाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेटेड चांदी बिछिया

देश के कुछ स्थानों में प्लेटेड चांदी बिछिया का भी चलन है। अगर शादी में आपके यहां चांदी की प्लेन बिछिया का भी चलन है तो प्लेट वाले सिंपल डिजाइन चुनें।

Image credits: pinterest

ब्लाउज में चेन या बटन & हुक क्या बेस्ट? किससे मिलेगी Perfect Fitting

ऑफिस की इनफॉर्मल पार्टी में लगेंगी क्लासिक, 2K में खरीदें 8 सिल्क सूट

साड़ी को दें मॉर्डन टच, स्लीवकट छोड़ पहनें कॉलर वाले 8 Blouse Design

राहा-दुआ जैसे 20 यूनिक नाम, नन्ही परी पर लगेंगे सिंपल+स्वीट