शादी के बाद महिलाएं पैर की मध्यमा उंगली में बिछिया पहनती हैं जबकि फेरों के दिन अंगूठे सहित चार उंगलियों में बिछियां पहनाई जाती है। ऐसी बिछिया को ब्याहवरी बिछिया कहते हैं।
आप अंगूठे के लिए चांदी के छल्ले की आकार की बिछिया चुन सकते हैं। चाहे तो लंबे पासे की नग बिछिया खरीद सकती हैं।
आप चांदी की बिछिया में लेटेस्ट डिजाइन खोज रही हैं तो हॉलो कट कफ टो रिंग पसंद कर सकती हैं। सभी बिछिया की डिजाइन एक जैसी चुनें।
आप हल्के से लेकर हैवी घुंगरू वाले बिछिया चुन बेटी की शादी लुक को खास बना सकती हैं। चाहे तो 5 घुंगरू वाले बिछिया खरीदें।
आजकल नग वाली बिछिया का भी खूब चलन है। एक नग या मल्टीनग वाली डिजाइन बिछिया चुन पैरों को खूबसूरत बनाएं।
देश के कुछ स्थानों में प्लेटेड चांदी बिछिया का भी चलन है। अगर शादी में आपके यहां चांदी की प्लेन बिछिया का भी चलन है तो प्लेट वाले सिंपल डिजाइन चुनें।