साड़ी को दें मॉर्डन टच, स्लीवकट छोड़ पहनें कॉलर वाले 8 Blouse Design
Hindi

साड़ी को दें मॉर्डन टच, स्लीवकट छोड़ पहनें कॉलर वाले 8 Blouse Design

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

कॉलर नेक ब्लाउज साड़ी के अलावा लहंगा, प्लाजो और स्कर्ट के साथ वियर सकते हैं। वैसे तो ब्लाउज आउटफिट का हिस्सा होता लेकिन हर लुक इस पर डिपेंड करता है। ऐसे में कॉलर नेक डिजाइन देखे।

Image credits: instagram
जैकेट कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

जैकेट कॉलर नेक ब्लाउज

बनारसी फैब्रिक पर तैयार ये जैकेट ब्लाउज आप विंटर वेडिंग के चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंपल इयररिग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
अंगरखा कोटी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

अंगरखा कोटी ब्लाउज डिजाइन

अंगरखा कोटी ब्लाउज लहंगा-स्कर्ट के साथ क्लासी लगता है पर आप इसे साड़ी के साथ वियर करें। ये शिफॉन-सीक्वेन साड़ी में जान डाल देगा। नो जूलरी लुक के साथ मिनमिल हैंडैबग कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक कॉलर नेक ब्लाउज

राउंड नेक कॉलर नेक ब्लाउड मैरिड महिलाओं पर ज्यादा खिलता है। ये कॉटन फिर ट्रेडिशनल साड़ी जैसे बनारसी-सिल्क संग पहन सकती है। साथ में हैवी इयररिंग्स या फिर चांदबालियां वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक कॉलर ब्लाउज

वी नेक कॉलर ब्लाउज सबसे कॉमन डिजाइन है। ये पैटर्न स्मॉल ब्रेस्ट की महिलाओं की परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। आप इसे फुल स्लीव में सिलवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पीटर पैन कॉलर ब्लाउज

हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो पीटर पैन कॉलर ब्लाउज से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ब्लाउज में फोकस शोल्डर और नेकलाइन पर होता है। नेकलेस इसे ओवर लुक करेगा। ऐसे में केवल स्टड पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी कॉलर नेक ब्लाउज

विंटर वेडिंग के लिए एंब्रॉयडरी कॉलर नेक ब्लाउज खूब जंचेगा। जहां जरी-थ्रेड वर्क पर डिजाइन दी गई है। वर्क हैवी है इसलिए केवल चोकर नेकलेस पहनें साथ ही मेकअप भी हल्का रखें। 

Image credits: instagram

राहा-दुआ जैसे 20 यूनिक नाम, नन्ही परी पर लगेंगे सिंपल+स्वीट

Ridhima Pandit के साड़ी लुक जो हर फैमिली फंक्शन में बढ़ाएंगे आपकी शान

दीदी की ससुराल में जमाएं धाक! बैग में रख लें Asha Negi से 7 सुंदर सूट

हां बोल देगी Lover, जब 10 सबसे रोमांटिक तरीके से करेंगे प्रपोज