कॉलर नेक ब्लाउज साड़ी के अलावा लहंगा, प्लाजो और स्कर्ट के साथ वियर सकते हैं। वैसे तो ब्लाउज आउटफिट का हिस्सा होता लेकिन हर लुक इस पर डिपेंड करता है। ऐसे में कॉलर नेक डिजाइन देखे।
बनारसी फैब्रिक पर तैयार ये जैकेट ब्लाउज आप विंटर वेडिंग के चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपको ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंपल इयररिग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।
अंगरखा कोटी ब्लाउज लहंगा-स्कर्ट के साथ क्लासी लगता है पर आप इसे साड़ी के साथ वियर करें। ये शिफॉन-सीक्वेन साड़ी में जान डाल देगा। नो जूलरी लुक के साथ मिनमिल हैंडैबग कैरी करें।
राउंड नेक कॉलर नेक ब्लाउड मैरिड महिलाओं पर ज्यादा खिलता है। ये कॉटन फिर ट्रेडिशनल साड़ी जैसे बनारसी-सिल्क संग पहन सकती है। साथ में हैवी इयररिंग्स या फिर चांदबालियां वियर करें।
वी नेक कॉलर ब्लाउज सबसे कॉमन डिजाइन है। ये पैटर्न स्मॉल ब्रेस्ट की महिलाओं की परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। आप इसे फुल स्लीव में सिलवाएं तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।
हैवी जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो पीटर पैन कॉलर ब्लाउज से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ब्लाउज में फोकस शोल्डर और नेकलाइन पर होता है। नेकलेस इसे ओवर लुक करेगा। ऐसे में केवल स्टड पहनें।
विंटर वेडिंग के लिए एंब्रॉयडरी कॉलर नेक ब्लाउज खूब जंचेगा। जहां जरी-थ्रेड वर्क पर डिजाइन दी गई है। वर्क हैवी है इसलिए केवल चोकर नेकलेस पहनें साथ ही मेकअप भी हल्का रखें।