ब्राइडमेड हैं तो लहंगा-वहंगा छोड़ आप रिद्धिमा पंडित जैसी रफल साड़ी पहन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा फंकी लुक देती है। स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस इसे और खूबसूरत बनायेगा।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
गोल्डन साटिन साड़ी
गोल्डन क्रीम साटिन साड़ी में रिद्धिमा पंडित हीरोइन से कम नहीं लग रही है। एक्ट्रेस ने वेवी स्टाइल सीक्वेन गोल्ड ब्लाउज कैरी किया है। ब्राइडमेड इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
1500 रु में प्लेन सीक्वेन वर्क साड़ी मिल जायेगी। ये यंग गर्ल्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप थ्रेड-नेट से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। साड़ी प्लेन है तो ब्लाउज डिजाइनर रखें।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
प्लेन साटिन साड़ी
रिद्धिमा सी प्लेन साटिन आप 700 रु तक खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने नूडल्स स्ट्रिप ग्रीन-गोल्डन ब्रालेट कैरी किया है। आप भी रिवीलिंग ब्लाउज संग इसे वियर स्टनिंग दिख सकती हैं।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
सिल्क-सीक्वेन साड़ी
बजट अच्छा है तो प्योर सिल्क से हटकर सिल्क सीक्वेन साड़ी वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आजकल बहुत ट्रेंड मे है। 3-4 हजार में इसके कई पैटर्न मिल जायेंगे। साथ में राउंड नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
लहंगा-साड़ी डिजाइन
फिश कट लहंगा-साडी यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक सभी पर खिलेगी। आप मिनिमल लुक में भी अट्रेक्टिव दिखना चाहती हैं। वैसे तो ये साड़ी सोबर है पर एंब्रॉयडरी पर भी इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram-ridhima pandit
Hindi
सिंपल ब्लैक साड़ी
यंग गर्ल्स के बीच ब्लैक साड़ी को लेकर अलग ट्रेंड रहता है। आप फैशनिस्टा दिखना चाहती हैं तो रिद्धिम सी ब्लैक साड़ी स्लीवकट या फिर डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।