Hindi

जब पहनी हो यामी गौतम की साड़ी, तो हर फंक्शन में आएगा ग्लैमर और क्लास!

Hindi

देखें यामी गौतम की लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

यामी गौतम के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन पर एक नजर। कांजीवरम से लेकर सिल्क और बनारसी तक, हर तरह की साड़ी में यामी का स्टाइल देखने लायक है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

पति आदित्य धार के साथ यामी गौतम इस कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही है। इस ट्रेडिश्नल अटायर में यामी ने गोल्ड चोर नेकपीस और देझूर पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी तो हर ब्राइड के बैग में होना चाहिए, ये ऐसी साड़ी है, जिसका फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता। यामी गौतम इस ग्रीन सिल्क साड़ी में प्योर पहाड़न लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी के फ2ब्रिक, डिजाइन और खूबसूरत कलर की बात ही कुछ और है। इस साड़ी को और खूबसूरत बनाने के लिए यामी ने गोल्ड जूलरी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन पट्टी साड़ी

साड़ी की दूसरी डिजाइन और फैब्रिक से ये साड़ी बेहद क्लासी और एलिगेंट लग रही है। इस साड़ी के साथ यामी ने गोल्डन वेकपी, देझूर और गोल्डन कफ बैंगल पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल सॉफ्ट ऑर्गेंजा में ये साड़ी बहुत प्यारी और खूबसूरत है। ये आपके ऑफिस लुक के लिए एक परफेक्ट साड़ी हो सकती है, जिसे आप ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram

अदिति राव की ब्राइडल जूलरी, मॉर्डन ब्राइड्स देखें 8 बेस्ट ऑप्शन

Silk Satin में चुनें नए Kurta-Pant डिजाइन, सस्ते बजट में पाएं रॉयल लुक

छरहरे बदन पर खूब खिलेगा, Manushi Chillar सी 8 ब्लाउज डिजाइन

सुर्ख लाल कभी नहीं होगा आउट ऑफ फैशन, ट्राई करें ये Red lehenga Design