Hindi

छरहरे बदन पर खूब खिलेगा, Manushi Chillar सी 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

डीप राउंड नेक स्ट्रैप्स ब्लाउज

येलो साड़ी के साथ मानुषी छिल्लर ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। जिसका नेक काफी डीप और राउंड रखा गया है। साड़ी और लहंगा के साथ आप इस ब्लाउज को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ यह काफी यूनिक लुक देता है। लहंगा के साथ भी आप एंब्रॉयडरी वाले बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्लीव्स स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल और थोड़ा मॉर्डन साड़ी लुक चाहिए तो मानुषी के इस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। शॉर्ट स्लीव्स स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बिकिनी ब्लाउज डिजाइन

डीप वी नेक बिकिनी ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करता है। कम कपड़ों में इस तरह के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन बना जाते हैं। आप भी इस तरह का ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में साल 2024 में रहा है। साड़ी के साथ यह अनोखा लुक देता है। ऑफ शोल्डर कोर्सट ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको अपना हार फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस तरह के U शेप डीप नेक ब्लाउज बनाव सकती हैं। सीक्वेंस और मोती से सजे इस ब्लाउज को आप लहंगा या साड़ी दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मोती से सजी राउंडनेक ब्लाउज

पिंक कलर के लहंगे के साथ मानुषी ने काफी छोटा ब्लाउज पहना है। डीप नेक ब्लाउज में मोतियों का काम किया गया है। वो जमकर अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज को कैसे करें स्टाइल

अगर आप मानुषी की तरह डीप और वाइल्ड नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो साड़ी या लहंगे के पल्लू को हमेशा ओपन रखें। हैवी हार जोड़ें, ताकि वो आपके ब्लाउज के नेक के ओपन एरिया को कवर करें। 

Image credits: Instagram

सुर्ख लाल कभी नहीं होगा आउट ऑफ फैशन, ट्राई करें ये Red lehenga Design

रेड लहंगा संग पहनें अदिति राव से ये जूलरी, मिलेगा परफेक्ट ब्राइडल लुक

High Neck Blouse के यूनिक डिजाइंस, पहनकर लगेंगी 1 नंबर

साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे Hair बन, लगा लें 7 तरह की Stylish एसेसरीज