Hindi

साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे Hair बन, लगा लें 7 तरह की Stylish एसेसरीज

Hindi

स्पारकल राइनस्टोन हेयर क्लिप

लो हेयर बन अगर आपने साड़ी के साथ बनाया है तो स्पारकल राइनस्टोन हेयर क्लिप लगाएं। इससे आपका हेयर लुक उभर कर सामने आएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल स्टोन हेयर पिन

बालों की शान बढ़ाने के लिए एक्सपेरीमेंट जरूर करें। पर्ल स्टोन हेयर पिन आपके बालों को पूरा कवरेज देंगी और लुक इनहेंस करेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल क्लचर

मार्केट में आसानी से फ्लोरल क्लचर मिल जाएंगे जो आप बन या फिर फोल्ड हेयर के साथ अटैच कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कर्वड पर्ल हेयर बन

ब्रेडेड हेयर बन में आप गजरा की जगह फुल कवरेज वाले कर्वड पर्ल हेयर एसेसरीज भी एड कर सकती हैं। ऐसे बन दिखने में बेहद खूबसूरत दिखते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल-फ्लावर बन

अगर आपने मोतियों से सजी साड़ी या सूट पहना है तो खास लुक के लिए पर्ल पिन और फ्लावर का इस्तेमाल करें और अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई हेयर पिन

आपको मार्केट में पर्ल के साथ ही बटरफ्लाई पिन भी लगा सकती हैं। इसे लगाना बेहद आसान होता है और बन को गॉर्जियस लुक मिलता है। 

Image credits: pinterest

फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design

बहू रानी तो सास लगेगी महारानी, हैवी नहीं पहनें चांदी पायल की ये डिजाइन

Pixie cut में लगाएं देसी तड़का, मंदिरा बेदी के लहंगे-साड़ी करें कॉपी

कीड़ों के खून से बनता है वेलवेट? जानें Velvet Fabric का सच