Hindi

कीड़ों के खून से बनता है वेलवेट? जानें Velvet Fabric का सच

Hindi

वेलवेट क्या है?

वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है, जिसमें कटा हुआ पाइल (pile) सतह होती है। इसे आमतौर पर सिल्क, कॉटन, वूल या सिंथेटिक फाइबर जैसे पॉलिएस्टर और नायलॉन से बनाया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कीड़ों को मारकर बनता है वेलवेट

वेलवेट फैब्रिक न तो कीड़ों को मारकर बनाया जाता है और न ही इसे कीड़ों द्वारा बनाया जाता है। यह पूरी तरह से मानव निर्मित है। जिसमें सिल्क, कॉटन, रेयॉन या सिंथेटिक का यूज होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क वेलवेट की प्रोसेस?

अगर वेलवेट सिल्क से बनाया गया है, तो इसमें रेशम का उपयोग होता है। रेशम सिल्क वर्म (silkworm) के कोकून से निकाला जाता है। हालांकि, सिल्क प्रोडक्शन में सिल्क वर्म को मारा जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अन्य वेलवेट की मेकिंग

अन्य वेलवेट पूरी तरह से प्लांट-डेरिवेटिव्स (जैसे कॉटन) या सिंथेटिक मटीरियल (जैसे पॉलिएस्टर) से बनाए जाते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के कीड़ों का उपयोग नहीं किया जाता।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट नैचुरल या सिंथेटिक है?

वेलवेट एक बुनाई तकनीक है, जिसे किसी भी प्रकार के फाइबर से बनाया जा सकता है। यह फैब्रिक प्राकृतिक (जैसे सिल्क, कॉटन) या कृत्रिम (जैसे रेयॉन, पॉलिएस्टर) मटीरियल से बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अगर आप Vegan हैं तो?

अगर आप पूरी तरह से क्रुएल्टी-फ्री वेलवेट चाहती हैं, तो पॉलिएस्टर वेलवेट या रेयॉन वेलवेट चुनें। सिल्क वेलवेट से बचें क्योंकि इसमें सिल्क वर्म का उपयोग होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क वर्म का यूज

वेलवेट किसी भी प्रकार से कीड़ों को मारकर नहीं बनाया जाता। यदि सिल्क से बना हो, तो सिल्क वर्म का यूज होता है, लेकिन अन्य वेलवेट में यह पूरी तरह से प्लांट-बेस्ड या सिंथेटिक होता है।

Image Credits: pinterest