5.1 इंच हाइट में पाएं ऊंचा लंबा कद, पहनें Tina Dutta से 8 लहंगे
Hindi

5.1 इंच हाइट में पाएं ऊंचा लंबा कद, पहनें Tina Dutta से 8 लहंगे

मोनोक्रोम लहंगा लुक
Hindi

मोनोक्रोम लहंगा लुक

शॉर्ट हाइट गर्ल को लहंगे में डबल कलर चूज करने की जगह मोनोक्रोम लुक अपनाना चाहिए। जैसे टीना दत्ता ने बैंगनी कलर का मोनोक्रोम लहंगा पहना हैं और उसी कलर की चुन्नी साइड में ली है।

Image credits: Instagram
हाई वेस्ट लहंगा करें स्टाइल
Hindi

हाई वेस्ट लहंगा करें स्टाइल

शॉर्ट हाइट गर्ल को लंबा दिखने के लिए लो वेस्ट लहंगा पहनने की जगह हाई वेस्ट लहंगा पहनना चाहिए और आप लॉन्ग ब्लाउज या शर्ट भी लहंगे पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
लाइट शेड लहंगा करें ट्राई
Hindi

लाइट शेड लहंगा करें ट्राई

जिन लड़कियों की हाइट कम होती है उन्हें डार्क कलर की जगह लाइट कलर चुनने चाहिए। जैसे टीना दत्ता ने पेस्टल ब्लू और पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है। उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल लहंगा

आप लहंगे में वाइब्रेंट कलर पहनना पसंद करती हैं, तो टीना जैसे पर्पल बेस में सिल्वर जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहने और श्रग स्टाइल चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा पहन लगें प्यारी

अगर आप किसी फंक्शन में लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का पिंक जॉर्जेट फैब्रिक का फ्लोर लेंथ लहंगा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और पिंक कलर की ही चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल लहंगा डिजाइन

शॉर्ट हाइट गर्ल को अपनी हाइट लंबी दिखाने के लिए इस तरीके का प्लेन फ्रिल वाला लेयर लहंगा पहनना चाहिए। इसके साथ आप प्रिंटेड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्राइप लहंगा विथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

टीना दत्ता की तरह आप मल्टी कलर में इस तरह की जिग-जैग स्ट्राइप वाला लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ फ्रिल वाला ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने और ग्रेसफुल लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

ऑफिस में दिखें millionaire, सस्ते में बनवा लें Nita Ambani से पैंटसूट

दुल्हन की पतली कमर नागिन सी बलखाएगी,पहनें Waist Keychain की 8 डिजाइन

कर्वी गर्ल्स पहनें हिमांशी खुराना के 8 सूट, पहनकर लगेंगी प्रॉपर पटोला

गोरे रंग पर जब चढ़ेगी 8 ब्लैक कॉटन साड़ी, ऑफिस वालों की नहीं हटेगी नजर