कर्वी गर्ल्स पर रेड कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसमें बॉडी का हर पार्ट खिलकर दिखता है। जैसे हिमांशी खुराना ने फुल स्लीव्स रेड कलर का चूड़ीदार सलवार और कुर्ता कैरी किया है।
Image credits: social media
Hindi
कर्वी गर्ल्स ट्राई करें अनारकली सूट
अगर आपके पेट के पास फैट ज्यादा हैं, तो आप इसे छुपाने के लिए हिमांशी खुराना की तरह वाइन कलर का लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहनें। आर्म्स के फैट को छुपाने के लिए इसे फुल स्लीव्स में बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
पटियाला सूट में लगे पंजाबन
हिमांशी खुराना जैसी एकदम पंजाबी कुड़ी लगने के लिए ग्रीन और रेड कॉम्बिनेशन में पटियाला सलवार और कुर्ता कैरी करें। इसके साथ रेड कलर की ही चुन्नी पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
सर्दियों में ट्राई करें वेलवेट सूट
सर्दियों की शादी में आप अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं और सर्दी से भी बचना चाहती हैं, तो वेलवेट का फुल स्लीव्स कुर्ता पहनें। उसके साथ नीचे ब्रोकेड का शरारा पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
कश्मीरी स्टाइल वेलवेट सूट
हेल्दी गर्ल्स पर ओवर साइज कुर्ते भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप बॉटल ग्रीन कलर का बेल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता, स्ट्रेट कट पैंट और वेलवेट की ही चुन्नी पहनें।
Image credits: social media
Hindi
डार्क की जगह लाइट कलर्स करें ट्राई
हेल्दी गर्ल्स पर डार्क कलर की जगह पेस्टल या लाइट कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे हिमांशी ने फ्लोर लेंथ अनारकली कैरी किया है और इसके साथ ऑफ व्हाइट कलर की चुन्नी साइड में ली है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक सूट में लगेगी स्लिम ट्रिम
ब्लैक कलर आपकी बॉडी के फैट को कम दिखाता है। जैसे हिमांशी खुराना ने ब्लैक बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ फ्रॉक स्टाइल कुर्ता और चूड़ीदार कैरी किया हैं।