एक्ट्रेस मेधा शंकर एक इवेंट के दौरान कटआउट रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। छोटी हाइट की पतली गर्ल्स हनीमून के लिए ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।
आप मेधा शंकर की बैकलेस प्रिंटेड ड्रेस को भी हनीमून के लिए चुनी जा सकती हैं। ऐसी ड्रेस में आपको लंबी से साथ ही छोटी लेंथ भी मिल जाएगी।
आप फैशनेबल और लंबा दिखने के लिए ऑफशोल्डर ड्रेस खरीद सकती हैं। इसमें हल्का एंब्रॉयडरी वर्क बेहद प्यारा लगेगा।
लॉन्ग ड्रेस में फ्लोरल कटआउट लुक भी बेहद प्यारा लगता है। आप ऐसे डिजाइन के ड्रेस पहन पिया जी दीवाना बना सकती हैं।
अगर किसी खास लुक की तलाश कर रही हैं तो ऑफ शोल्डर ब्लैक फ्लोरल ड्रेस 1 हजार के अंदर खरीदें। हल्की ज्वेलरी संग ऐसा लुक आपको ग्लैमरस लुक देगा।
ड्रेस में जरूरी नहीं है कि आप लॉन्ग या शॉर्ट ड्रेस ही चुनें। आप फ्लेयर स्कर्ट भी चुन कर खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
मिलेगा राजसी ठाठ और रॉयल लुक, झुमके संग पहनें ये 5 Jhumka Patti Design
पहाड़ी दुल्हन की सुहाग की निशानी है खास, पहनती हैं ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र
दिखाना है ग्लैमर और एटीट्यूड, तो पहनें श्रद्धा से वेस्टर्न आउटफिट्स
फ्लॉन्ट करें कर्व्स ! हैवी ब्रेस्ट पर खिलेंगे Mrunal Thakur से ब्लाउज