मिलेगा राजसी ठाठ और रॉयल लुक, झुमके संग पहनें ये 5 Jhumka Patti Design
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें झुमका पट्टी की लेटेस्ट डिजाइन
पर्ल से लेकर एडी वर्क तक, इन 5 झुमका पट्टी डिजाइन्स से पाएं रॉयल लुक। ट्रेडिशनल और मॉडर्न, हर स्टाइल के लिए परफेक्ट! कानों के भार को कम तो करेंगे ही साथ ही स्टाइलिश लुक भी देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
3 लेयर वाली ये झुमका पट्टी
चांदबाली के 3 लेयर वाली ये खूबसूरत पट्टी या इयर चेन बेहद खूबसूरत और पारंपरिक है। ये डिजाइन चांदबाली की खूबसूरती को और बढ़ा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडी ढुमका पट्टी
खूबसूरत एडी की इयरिंग के साथ भी इस तरह के एडी वर्क वाले झुमका पट्टी या इयर चेन आसानी से मिल जाएंगे, जो कानों की खूबसूरती में चारचांद लगा देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
साउथ इंडियन स्टाइल इयर चेन
ये खूबसूरत झुमका पट्टी साउथ इंडियन डिजाइन यानी टेंपल जूलरी डिजाइन में है, जो कान और जुमके दोनों की खूबसूरती को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर स्टोन झुमका पट्टी
मार्केट में आपको इस तरह के मल्टी कलर स्टोन वाले या फिर मीनाकारी वाले झुमका पट्टी भी मिल जाएंगे, जो की किसी भी कलर या फिर मल्टीकलर झुमका के साथ मैच हो जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल वर्क झुमका पट्टी
इस तरह के पर्ल वर्क वाले झुमका पट्टी कान एवं झुमके को रॉयल और रिच लुक देते हैं। ये बेहद खूबसूरत मोती वाले झुमका पट्टी कानों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।