Hindi

मिलेगा राजसी ठाठ और रॉयल लुक, झुमके संग पहनें ये 5 Jhumka Patti Design

Hindi

देखें झुमका पट्टी की लेटेस्ट डिजाइन

पर्ल से लेकर एडी वर्क तक, इन 5 झुमका पट्टी डिजाइन्स से पाएं रॉयल लुक। ट्रेडिशनल और मॉडर्न, हर स्टाइल के लिए परफेक्ट! कानों के भार को कम तो करेंगे ही साथ ही स्टाइलिश लुक भी देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

3 लेयर वाली ये झुमका पट्टी

चांदबाली के 3 लेयर वाली ये खूबसूरत पट्टी या इयर चेन बेहद खूबसूरत और पारंपरिक है। ये डिजाइन चांदबाली की खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडी ढुमका पट्टी

खूबसूरत एडी की इयरिंग के साथ भी इस तरह के एडी वर्क वाले झुमका पट्टी या इयर चेन आसानी से मिल जाएंगे, जो कानों की खूबसूरती में चारचांद लगा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल इयर चेन

ये खूबसूरत झुमका पट्टी साउथ इंडियन डिजाइन यानी टेंपल जूलरी डिजाइन में है, जो कान और जुमके दोनों की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन झुमका पट्टी

मार्केट में आपको इस तरह के मल्टी कलर स्टोन वाले या फिर मीनाकारी वाले झुमका पट्टी भी मिल जाएंगे, जो की किसी भी कलर या फिर मल्टीकलर झुमका के साथ मैच हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क झुमका पट्टी

इस तरह के पर्ल वर्क वाले झुमका पट्टी कान एवं झुमके को रॉयल और रिच लुक देते हैं। ये बेहद खूबसूरत मोती वाले झुमका पट्टी कानों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

Image credits: Pinterest

पहाड़ी दुल्हन की सुहाग की निशानी है खास, पहनती हैं ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र

दिखाना है ग्लैमर और एटीट्यूड, तो पहनें श्रद्धा से वेस्टर्न आउटफिट्स

फ्लॉन्ट करें कर्व्स ! हैवी ब्रेस्ट पर खिलेंगे Mrunal Thakur से ब्लाउज

वाइप्स या क्लींजिंग मिल्क, Makeup हटाने के लिए क्या बेस्ट?