Hindi

दिखाना है ग्लैमर और एटीट्यूड, तो पहनें श्रद्धा से वेस्टर्न आउटफिट्स

Hindi

देखें श्रद्धा कपूर के वेस्टर्न आउटफिट

श्रद्धा कपूर के वेस्टर्न आउटफिट्स ऑफिस और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट हैं। जंपसूट से लेकर मिनी स्कर्ट तक, हर लुक स्टाइलिश और क्लासी है।

Image credits: Instagram
Hindi

जंपसूट

ऑफिस हो या आउटिंग इस तरह के क्लासी जंपसूट को आप ऑफिस के साथ-साथ ऑफिस के बाहर भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप, शॉर्ट ब्लेजर एंड पैंट

देखा जाए तो यह एक तरह से कॉर्ड सेट लुक है, जिसमें श्रद्धा ने पैंट, टॉप और शॉर्ट ब्लेजर सबी को सेम पहना हुआ है। ये लुक आपके ऑफिस और आउटिंग दोनों के लिए बढ़िया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टी पर्पज और आउटिंग के लिए इस तरह के ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी ज्यादा क्लासी और एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी स्कर्ट एंड शर्ट

प्लेन व्हाइट शर्ट और सीक्वेन मिनी स्कर्ट का ये लुक परफेक्ट पार्टी आउटफिट है। इस तरह के ड्रेस आपके इवनिंग पार्टी और डेट के लिए सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर एंड पैंट

मिटींग हो या नॉर्मल ऑफिस डे, ऐसे ब्लेजर और पैंट सेट आपको देगें परपेक्ट बॉसी और क्लासी लुक। इस तरह का अटायर आपके लुक को बेहतरीन बनाएगा।

Image credits: Instagram

फ्लॉन्ट करें कर्व्स ! हैवी ब्रेस्ट पर खिलेंगे Mrunal Thakur से ब्लाउज

वाइप्स या क्लींजिंग मिल्क, Makeup हटाने के लिए क्या बेस्ट?

AQI का पारा चाहे कितना भी हो हाई, मिलेगी ताज हवा इन 5 पौधों से

ममता नहीं मैडोना बोलेंगे लोग! पहनें TV की पत्रलेखा से Stylish 7 Blouse