Hindi

ममता नहीं मैडोना बोलेंगे लोग! पहनें TV की पत्रलेखा से Stylish 7 Blouse

Hindi

क्रिस-क्रॉस ब्लााउज डिजाइन

ऐश्वर्या ने ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहना है। आप भी सिंपल शिफॉन- जॉर्जेट की साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसी डिजाइन के बैक ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपका फिगर कर्वी है तो डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहन फैशनेबल दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज लहंगे में खूब खिलेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट डिजाइन ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ ऐश्वर्या ने कटआउट स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। ऐसे ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं और सस्से आउटफिट को रॉयल बना देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ डीप नेक के फुल ब्लाउज भी इन दिनों खूब फैशन में हैं। आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करें और ट्रेंडी ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर वाले बलून स्लीव ब्लाउज

अगर ब्लाउज लुक में कुछ यूनीकनेक चाहिए तो कॉलर वाले बलून स्लीव ब्लाउज आप पर खूब जचेंगे। डीप वे नेक और एंब्रॉयडरी कॉलर ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वाले हाफ स्लीव ब्लाउज

अगर आप बनारसी या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज पहन भी हसीन दिख सकती हैं। 

Image credits: social media

मंगलसूत्र-चेन की कमी होगी पूरी ! पहनें 8 Gobi Gold Mala

4G में बेटी के लिए बनवाएं Gold Kada Design, बुआ-मौसी सब होंगी इम्प्रेस

150 रु में मिलेगा किंजल जैसा ग्लो ! कानों में पहनें ये 7 Earrings

घूंघट वाली बहू के खूब चमकेंगे हाथ! 500 में लें Rose Gold प्लेटेड बैंगल