जब बात जूलरी की आती है तो महिलाएं एक से बढ़कर एक गोल्ड चेन और मंगलसूत्र पसंद करती हैं लेकिन अब आप दो चीजें पहनने की बजाय एक जूलरी पहन लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
दरअसल, आप डबल लेयरिंग की बजाय गले में गोबी गोल्ड चेन पहनें। ये हैवी मोती और पैंटेंड के साथ आती है। जिसे पहनने के बाद आप रॉयल भी लगेंगी और लुक भी ओवर नहीं होगा।
मोती माला स्टाइल ये गोबी चेन आप पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन में पहन सकती है। इसे बारी मोती वर्क के साथ तैयार किया है। गोल्ड में तो बहुत एक्सपेंसिव होगी पर आप ड्यूप डिजाइन देखें।
मोती आकार ये गोबी चेन तमिल महिलाओं की प्रमुख जूलरी है। ये चोकर सेट में भी आती है। आप हैवी और ट्रेडिशनल लुक में कुछ चाहती हैं तो इस तरह की गोबी माला मैचिंग इयररिंग्स संग पहनें।
ट्रेंड के अकॉर्डिंग पर्ल वर्क टॉप पर है। आप भी लॉन्ग-शॉर्ट पैटर्न पर ऐसी गोबी चुने। इतना ही नहीं भड़काऊ लुक चाहिए तो टेंपल जूलरी वाला पैडेंट एड कर बिल्कुल रानी लग सकती हैं।
डेली वियर के लिए चेन की तलाश हैं तो क्यूबिक स्टाइल में ये गोबी चुने। इसमें ट्राइंगल ट्रेडिशनल पैडेंट एड किया गया है। जूलरी शॉप पर इसके कई पैर्टन मिल जायेंगे।
एंटीक स्टाइल ये गोबी चानी हर महिला के पास होनी चाहिए। जिसे आप नेकलेस के तौर पर भी वियर कर सकती हैं। बाजार में ऐसे गोबी चेन माला 500 रुपए तक मिल जायेगी।