Hindi

मंगलसूत्र-चेन की कमी होगी पूरी ! पहनें 8 Gobi Gold Mala

Hindi

गोबी गोल्ड चेन डिजाइन

जब बात जूलरी की आती है तो महिलाएं एक से बढ़कर एक गोल्ड चेन और मंगलसूत्र पसंद करती हैं लेकिन अब आप दो चीजें पहनने की बजाय एक जूलरी पहन लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन गोबी गोल्ड चेन

दरअसल, आप डबल लेयरिंग की बजाय गले में गोबी गोल्ड चेन पहनें। ये हैवी मोती और पैंटेंड के साथ आती है। जिसे पहनने के बाद आप रॉयल भी लगेंगी और लुक भी ओवर नहीं होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती गोबी चेन माला

मोती माला स्टाइल ये गोबी चेन आप पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन में पहन सकती है। इसे बारी मोती वर्क के साथ तैयार किया है। गोल्ड में तो बहुत एक्सपेंसिव होगी पर आप ड्यूप डिजाइन देखें।

Image credits: instagram
Hindi

तमिल गोबी चेन माला

मोती आकार ये गोबी चेन तमिल महिलाओं की प्रमुख जूलरी है। ये चोकर सेट में भी आती है। आप हैवी और ट्रेडिशनल लुक में कुछ चाहती हैं तो इस तरह की गोबी माला मैचिंग इयररिंग्स संग पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-गोल्ड गोबी चेन

ट्रेंड के अकॉर्डिंग पर्ल वर्क टॉप पर है। आप भी लॉन्ग-शॉर्ट पैटर्न पर ऐसी गोबी चुने। इतना ही नहीं भड़काऊ लुक चाहिए तो टेंपल जूलरी वाला पैडेंट एड कर बिल्कुल रानी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोबी गोल्ड चेन

डेली वियर के लिए चेन की तलाश हैं तो क्यूबिक स्टाइल में ये गोबी चुने। इसमें ट्राइंगल ट्रेडिशनल पैडेंट एड किया गया है। जूलरी शॉप पर इसके कई पैर्टन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मोती माला गोबी चेन

एंटीक स्टाइल ये गोबी चानी हर महिला के पास होनी चाहिए। जिसे आप नेकलेस के तौर पर भी वियर कर सकती हैं। बाजार में ऐसे गोबी चेन माला 500 रुपए तक मिल जायेगी। 

Image Credits: instagram