विंटर वेडिंग मे हैवी नहीं बल्कि इयररिंग्स से काम चला सकती हैं। सूट पहन रही हैं तो किंजल जैसी पोल्की इयररिंग्स चुनें। ये चेन स्टाइल में है बाजार में 200 रु तक ऐसी डिजाइन मिल जायेगी।
2024 में ग्रीन-सिल्वर कॉम्बिनेशन ट्रेंड में रहा। आप सैलेब फैशन पंसद करती हैं किंजल के इयररिंग्स चुनें। पत्ती डिजाइन में ये क्लासी लुक दे रहा है। ये हैवी नहीं है और शानदार लगेंगे।
पर्ल बॉर्डर साड़ी को किंजल ने स्लीवलेस कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। लुक को मिनिमल रखते हुए एक्ट्रेस ने मोती पर्क झुमकी पहनी है। आप ये इयररिंग्स साड़ी के लिए चुन सकती हैं।
थ्रेड वर्क पेस्टल कलर सूट के साथ किंजल ने कंट्रास्ट कलर की मिनिमल चांदबाली कैरी की है। कम बजट में शानदार दिखना चाहती हैं तो बाजार से 50 से 150 रुपए के बीच ऐसी इयररिंग्स खरीदें।
सिल्वर इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। जिसे आप हर तरह की ड्रेस संग पहन सकती हैं। किंजल ने टियर ड्रॉप इयररिंग्स ऑर्गेंजा साड़ी संग वियर किये हैं।
मिनिमल ड्रेस विद हैवी इयररिंग्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आप हमेशा हसीन और स्टाइलिश दिखना है तो जूलरी कलेक्शन में मल्टीकलर चांदबालियां जरूर शामिल करें।
अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं तक एमराल्ड जूलरी पसंद की गई वैसे तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा है पर आप ग्रीन-सिल्वर स्टोन में ड्यूप डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।