150 रु में मिलेगा किंजल जैसा ग्लो ! कानों में पहनें ये 7 Earrings
Hindi

150 रु में मिलेगा किंजल जैसा ग्लो ! कानों में पहनें ये 7 Earrings

पोल्की इयररिंग्स
Hindi

पोल्की इयररिंग्स

विंटर वेडिंग मे हैवी नहीं बल्कि इयररिंग्स से काम चला सकती हैं। सूट पहन रही हैं तो किंजल जैसी पोल्की इयररिंग्स चुनें। ये चेन स्टाइल में है बाजार में 200 रु तक ऐसी डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: instagram
सिल्वर स्टोन इयररिंग्स
Hindi

सिल्वर स्टोन इयररिंग्स

2024 में ग्रीन-सिल्वर कॉम्बिनेशन ट्रेंड में रहा। आप सैलेब फैशन पंसद करती हैं किंजल के इयररिंग्स चुनें। पत्ती डिजाइन में ये क्लासी लुक दे रहा है। ये हैवी नहीं है और शानदार लगेंगे।

Image credits: instagram
मोती वर्क झुमकी
Hindi

मोती वर्क झुमकी

पर्ल बॉर्डर साड़ी को किंजल ने स्लीवलेस कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। लुक को मिनिमल रखते हुए एक्ट्रेस ने मोती पर्क झुमकी पहनी है। आप ये इयररिंग्स साड़ी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चांदबाली इयररिंगस

थ्रेड वर्क पेस्टल कलर सूट के साथ किंजल ने कंट्रास्ट कलर की मिनिमल चांदबाली कैरी की है। कम बजट में शानदार दिखना चाहती हैं तो बाजार से 50 से 150 रुपए के बीच ऐसी इयररिंग्स खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

सिल्वर इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। जिसे आप हर तरह की ड्रेस संग पहन सकती हैं। किंजल ने टियर ड्रॉप इयररिंग्स ऑर्गेंजा साड़ी संग वियर किये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर चांदबालियां

मिनिमल ड्रेस विद हैवी इयररिंग्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आप हमेशा हसीन और स्टाइलिश दिखना है तो जूलरी कलेक्शन में मल्टीकलर चांदबालियां जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन-सिल्वर इयररिंग्स

अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं तक एमराल्ड जूलरी पसंद की गई वैसे तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा है पर आप ग्रीन-सिल्वर स्टोन में ड्यूप डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

घूंघट वाली बहू के खूब चमकेंगे हाथ! 500 में लें Rose Gold प्लेटेड बैंगल

22 की उम्र में हीरोइनों वाला होगा अंदाज, पहनें Reem सी 8 साड़ी-ब्लाउज

झुमका-बाली नहीं यामी गौतम पहनती हैं खास Kashmiri Dejhoor

टेलर की झंझट दूर! 1500 में लें हानिया आमिर से रेडीमेड पाकिस्तानी सूट