घूंघट वाली बहू के खूब चमकेंगे हाथ! 500 में लें Rose Gold प्लेटेड बैंगल
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
डायमंड संग रोज गोल्ड बैंगल्स
भले ही अमेरिकन डायमंड रोज गोल्ड बैगल्स लाखों में आते हो लेकिन आप कम दाम में ऐसे बैगल्स खरीद सकती हैं। आर्टिफिशियल बैंगल्स आपको 500 से हजार के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
नग वाली पतली चूड़ियां
आप रोज गोल्ड प्लेटेज पतली चूड़ियों से भी हाथ सजा सकती हैं। एक हाथ में चार चूड़ियां आपके सिंपल लुक को बदल देंगी। पीच कलर के लहंगे में ऐसी चूड़ियां जबरदस्त लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रेसलेट स्टाइल बैंगल्स
अगर बैंगल्स पहनने का मन नहीं है तो रोज गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं। ये दिखने में बिल्कुल बैगल्स जैसा लुक ही देते हैं। नई दुल्हन के हाथों में ऐसी बैंगल्स खूब जचेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
डिजाइनर रोज गोल्ड कड़ा
रोज गोल्ड पीले गोल्ड से अलग दिखता है। इसकी चमक भी खास होती है। आपको ठीक ऐसी ही चमक वाले मैटल में नग वाली चूड़िया मिल जाएंगी जो क्लासी लुक देगीं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीएनए डिजाइन बैंगल
आपको डीएनए की डिजाइन वाले खूबसूरत बैंगल भी आसानी से मिल जाएंगे। साथ में नग के छोटे और बड़े पीस खास लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
पहनें हाथों में चौड़े कड़े
रोज गोल्ड और सफेद नग के कॉम्बिनेशन से तैयार कड़े भी आजकल खूब फैशन में हैं। आप कड़े के लेटेस्ट डिजाइन ऑनलाइन भी सर्च कर सकती हैं।