Hindi

बटिक+अजरक साड़ी पर मैच करें 8 Gota Patti Blouse, लगेंगी रॉयल बींदणी

Hindi

एंब्रायडरी वर्क गोटा पट्टी ब्लाउज

ग्रीन कलर पर हमेशा सिल्वर और गोल्डन गोटा पट्टी एंब्रायडरी वर्क खूब जचता है। आप इस तरह का ब्लाउज अपने लहंगा या साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जियोमैट्रिक गोटा पट्टी ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी के अलावा आप ऐसा जियोमैट्रिक गोटा पट्टी वाला पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग कलर की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लुक पा सकेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चोली पैटर्न गोटा पट्टी ब्लाउज

ब्लू कलर के लहंगे या साड़ी के साथ मैचिंग में इस तरह का चोली पैटर्न गोटा पट्टी ब्लाउज पहना जा सकता है। इसे स्लीव्लेस में ना बनवाते हुए आप सेमी स्लीव में बनवाकर कहर ढा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव गोटा पट्टी ब्लाउज

राउंड नेक में इस तरह का फुल स्लीव गोटा पट्टी ब्लाउज बनवा सकती हैं। लाइट वर्क के लिए बाहों पर ही वर्क चुनें। सेम कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज स्टनिंग लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइनिंग गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज

वीनेक वाले ब्लाउज हमेशा बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप शादी-पार्टी के लिए इस तरह का लाइनिंग गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज बनवाएं। ऐसे पैटर्न सिंपल और स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया स्टाइल गोटा पट्टी ब्लाउज

डबल शेड आप इस तरह का लहरिया स्टाइल गोटा पट्टी ब्लाउज लहंगे के साथ मैचिंग में पेयर कर सकती हैं। इसमें हैवी लुक के लिए चाहें तो गले पर मिरर वर्क की लेस लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी बॉर्डर ब्लाउज

इस ब्रोड गोटा पट्टी बॉर्डर ब्लाउज पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी यूज की गई है, जिससे आइवरी ब्लाउज का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है। इसे आप गोल्डन जूलरे के साथ वियर करें।

Image Credits: pinterest