शादी-फंक्शन में आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल भी बड़ी रोल निभाती हैं लेकिन समय आपकी हेयर स्टाइल भी दो से तीन घंटे में खराब हो जाती हैं तो ये हैक्स आपके बेहद काम आयेंगी।
पार्लर हो या फिर आप खुद हेयर स्टाइल बनाने से पहले बालों में हेयर प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करें। कोशिश करें ये अच्छी क्वालिटी के हो, बाल सस्टेनबल प्रोडक्ट के कारण खराब होते हैं।
ये छोटी से हैक बहुत काम की है। हेयर स्टाइल बनाना चाह रही हैं तो हेयरवॉश के बाद बालों पर हेयर प्रोडेक्ट लगाएं। इससे ये अच्छी तरह अब्जॉर्व होता है और बालों को वॉल्यूम मिलता है।
कई लोगों को बाल छूने की आदत होती है। आप भी उन्हीं में से हैं तो आदत सुधार लीजिए। हाथों में डस्ट और पाम ऑयल होता है जो हेयर को ग्रीसी दिखाते हैं और लुक खराब हो जाता है।
स्ट्रेट हो या कर्ल बालों में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बाल सधे रहते हैं। बॉबी पिन लगा रही हैं तो इसे सही से लगाये ताकि लूज न हो। हमेशा दो से ज्यादा पिन यूज करें।
कई बार हेयर स्टाइल बनाने पर तो ठीक लगती है लेकिन बाद में खराब होती हैं ऐसे में बेबी हेयर छुपाने और बालों को वॉल्यूम देने के लिए हेयर स्प्रे यूज करें। हमेशा इसे अपने साथ रखें।