Hindi

चिड़िया का घोंसला नहीं लगेंगे बाल, इन हैक्स से लुक रहेगा फ्लॉलेस !

Hindi

हेयर स्टाइल खराब होने से कैसे बचाएं ?

शादी-फंक्शन में आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल भी बड़ी रोल निभाती हैं लेकिन समय आपकी हेयर स्टाइल भी दो से तीन घंटे में खराब हो जाती हैं तो ये हैक्स आपके बेहद काम आयेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों पर लगाएं गुड हेयर प्रोडक्ट

पार्लर हो या फिर आप खुद हेयर स्टाइल बनाने से पहले बालों में हेयर प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करें। कोशिश करें ये अच्छी क्वालिटी के हो, बाल सस्टेनबल प्रोडक्ट के कारण खराब होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नम बालों पर यूज करें हेयर प्रोडक्ट

ये छोटी से हैक बहुत काम की है। हेयर स्टाइल बनाना चाह रही हैं तो हेयरवॉश के बाद बालों पर हेयर प्रोडेक्ट लगाएं। इससे ये अच्छी तरह अब्जॉर्व होता है और बालों को वॉल्यूम मिलता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बार-बार टच न करें हेयर

कई लोगों को बाल छूने की आदत होती है। आप भी उन्हीं में से हैं तो आदत सुधार लीजिए। हाथों में डस्ट और पाम ऑयल होता है जो हेयर को ग्रीसी दिखाते हैं और लुक खराब हो जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल

स्ट्रेट हो या कर्ल बालों में हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बाल सधे रहते हैं। बॉबी पिन लगा रही हैं तो इसे सही से लगाये ताकि लूज न हो। हमेशा दो से ज्यादा पिन यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैरी करें हेयर स्प्रे

कई बार हेयर स्टाइल बनाने पर तो ठीक लगती है लेकिन बाद में खराब होती हैं ऐसे में बेबी हेयर छुपाने और बालों को वॉल्यूम देने के लिए हेयर स्प्रे यूज करें। हमेशा इसे अपने साथ रखें।

Image Credits: Pinterest